भाजयुमो तिल्दा शहर और ग्रामीण का आवश्यक बैठक संपन्न

तिल्दा नेवरा आगामी 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएम हाउस को घेरने की तैयारी जोरों पर नेवरा के भाजपा कार्यालय में भाजयुमो तिल्दा शहर और ग्रामीण की संयुक्त बैठक बुलाया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला के महामंत्री अनिल अग्रवाल और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष संचित तिवारी, राम पंजवानी, अरविंद ठाकुर,, रुकमणी वर्मा, विकास सुखवानी, रवि सेन ,ईश्वर यदु, भागबली साहू, प्रभारी के रूप में बैठक में शामिल हुए उक्त बैठक में आगामी 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री आवास घेराव पर रणनीति बनाया गया जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार जो युवाओं को रोजगार देने का वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था और बेरोजगार युवा साथियों को 25 00 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन आज अपने वादे से साफ साफ मुकर रहा है और छत्तीसगढ़ की युवा अपने आप को ठगा हुआ पा रहा है युवाओं के साथ छल किया गया है जिसे याद दिलाते हुए छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार के मुखिया का निवास का घेराव किया जाएगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार को मजबूर किया जाएगा जिसमें सभी युवा साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ! वही संचित तिवारी ने कहा कि यह घेराव आंदोलन बहुत बड़ा होगा और युवाओं के हित में एक बुलंद आवाज छत्तीसगढ़ में गूंजेगा !!

इस घेराव का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ साथ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या करने जा रहे हैं वही शहर महामंत्री सौरभ जैन ने बताया कि युवा मोर्चा के द्वारा और साथ ही बेरोजगार युवा साथियों के द्वारा हजारों की संख्या में तिल्दा शहर मंडल के युवा कार्यकर्ता रायपुर पहुंच कर इस मुख्यमंत्री घेराव में अपना उपस्थिति दर्ज कराएंगे जिसकी रूपरेखा तैयार हो चुका है जिसकी प्रभारी नियुक्त किया जा चुका है बड़ी संख्या में तिल्दा शहर के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए 24 अगस्त को सुबह 9:00 बजे तिल्दा नेवरा कार्यालय से रायपुर के लिए निकलगे उक्त बैठक में सभी प्रभारियों ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं चर्चा एवं विचार विमर्श करते हुए 24 तारीख के सीएम हाउस घेराव मैं बड़ी संख्या में भाग लेने की दिशा निर्देश दिए हैं उक्त बैठक में शहर महामंत्री व पार्षद मनोज निषाद, सतीश निषाद अध्यक्ष भाजयुमो तिल्दा शहर गिरीश साहू अध्यक्ष भाजयुमो ग्रामीण टेकराम यादव , विजय ठाकुर, दीपक वर्मा, आनंद निषाद, नीरज लाहोटी, शुभाष मंडावी, बल्ली भैया, लुक राम बघेल ,राजू कुरैशी, सागर पंजवानी ,शुभम पांडे ,प्रियंक सोनी ,देव अग्रवाल, आशीष मडरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *