24 घंटों में मिले कोरोना के 15754 नए मरीज

दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,754 नए मामले सामने आए और 15,220 लोग ठीक हुए। अभी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,01,830 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.47% है. आज यानी 19 अगस्त 2022 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 15,754 नए मामले सामने आए। इससे पहले 18 अगस्त को 12,608 नए मामले सामने आए थे, जबकि 17 अगस्त को 9,062 नए मामले मिले थे, जबकि 01 जुलाई को 17,070 नए मामले सामने आए थे।

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.23 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.6 फीसदी पर पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे में 31 लोगों की जान गई है, जबकि पहले हुई 8 की मौत की जानकारी राज्य सरकारों द्वारा दी गई है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15,220 बताई गई है।

यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 3.48 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 88.1 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 3,62,020 जांच की गई। देखा जाए तो इस समय पंजाब में सबसे ज्यादा 15,545 मामले सक्रिय हैं, महाराष्ट्र में 11,690, कर्नाटक में 9,307, केरल में 7,920, तमिलनाडु में 6,400, दिल्ली में 6,826, और उत्तरप्रदेश में 4,578 मामले अभी भी सक्रिय हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *