शक्ति में 26 सितंबर से मां जगदंबे की आराधना का पर्व नवरात्रि मनाया जाएगा उत्साह के साथ, अग्रवाल समाज द्वारा मनाई जाएगी कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी की जयंती

शहर सहित अंचल में विराजेगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं,अड़भार, चंद्रपुर देवी शक्तिपीठों में भी नवरात्रि पर्व पर रहेगी धूम

शक्ति शहर में नवरात्रि पर्व पर 29 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को होगा रास गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन

शक्ति की श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा 29 सितंबर को निकाली जाएगी मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर की पैदल पदयात्रा

सक्ती-शक्ति शहर सहित पूरे जिले में 26 सितंबर से मां जगदंबे की आराधना का पर्व नवरात्रि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाने तैयारियां की जा रही हैं, 26 सितंबर से ही अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी की जयंती का पर्व भी इसी दिन समाज द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जाएगा तो वही 26 सितंबर को शक्ति शहर के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पंडालों में मां जगदंबे की पूजा-अर्चना के साथ ही नवरात्रि का पर्व प्रारंभ होगा

वही शक्ति शहर के आदि शक्ति मां महामाई दाई मंदिर, मां भीमेश्वरी देवी बेरी वाला मंदिर, शहर के शनि मंदिर के पास स्थित मां दुर्गा मंदिर, अड़भार स्थित मां अष्टभुजी देवी मंदिर, चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी देवी मंदिर में जहां मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे, तो वही नवरात्रि पर्व को लेकर विशेष साज-सज्जा एवं तैयारियां की जा रही हैं, तथा शहर में भी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर दुर्गा समितियां जोर- शोर के साथ जुटी हुई हैं, एवं इस वर्ष दुर्गा पंडालों को भी भव्य रूप देने एवं आकर्षक साज-सज्जा के साथ अंतिम रूप दिया जा रहा है, वही 26 सितंबर को अग्रवाल समाज द्वारा भी कुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी की जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, तथा इस दिन जहां समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा आयोजित की जाएगी तो वही 26 सितंबर की रात्रि जयंती समारोह के भी मुख्य आयोजन एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के पुरस्कार वितरण होंगे, साथ ही अग्रसेन जयंती को लेकर भी समाज के सभी वर्गों में काफी उत्साह देखा जा रहा है

वही शक्ति जिले के देवी शक्तिपीठों में भी नवरात्रि पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जुटा हुआ है,तो वहीं जिला प्रशासन ने भी देवी शक्तिपीठों की प्रबंध समितियों को भी नवरात्रि पर्व पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं, उल्लेखित हो की शक्ति शहर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित होता है, तथा पूरे नवरात्रि पर्व भर जहां सार्वजनिक भंडारे का आयोजन भी देखा जाता है, तो वही शहर में भी लोगों की काफी भीड़ रहती है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है, तथा पूरे नवरात्रि पर्व पर जस गीत एवं भजन- कीर्तन के भी कार्यक्रम जोर शोर के साथ होते हैं, वही शक्ति जिले के अस्तित्व में आने के बाद जिला प्रशासन भी नवरात्रि पर्व को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है

शक्ति शहर में 26 सितंबर को अग्रवाल समाज द्वारा श्री अग्रसेन जयंती पर्व पर शहर के नाका चौक स्थित जेपी जनरल स्टोर के पास से शोभायात्रा प्रारंभ की जाएगी, समाज ने सभी बंधुओं से इस शोभायात्रा में एवं समस्त कार्यक्रमों में सहभागीता करने का आग्रह किया है, वही नवरात्रि पर्व पर 29 सितंबर को शहर के शुभम ग्रीन्स में मित्र क्लब एवं मारवाड़ी महिला जागृति शाखा द्वारा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया है, तो वहीं 1 अक्टूबर को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा द्वारा स्थानीय कमला हरी एवेन्यू में भी रात्रि समय डांडिया महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके लिए संस्थाएं इस आयोजन को भव्य रूप देने की तैयारियों में जुटी हुई है

वही शक्ति शहर की श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा 29 सितंबर को शहर के महामाई देवी मंदिर से मां चंद्रहासिनी देवी की पैदल पद यात्रा भी निकाली जाएगी तथा यात्रा को लेकर समिति द्वारा भी जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं, एवं इस वर्ष इस पैदल पदयात्रा में लगभग 10,000 देवी भक्तों के शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *