एनएमडीसी नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ट्रॉफी पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ के नाम

महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ ने किया ट्राफी पर कब्ज़ा

किरंदुल-एनएमडीसी के सौजन्य से लौहनगरी किरंदुल में पहली बार सेंट्रल जोन नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 6 राज्यों की 11 पुरुष एवं महिला टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें जिसमें दिल्ली मध्य प्रदेश झारखंड उत्तराखंड छत्तीसगढ़ की टीमें थी। लीग पद्धति के आधार पर खेले गए इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया वहीं द्वितीय स्थान पर एन एम डी सी की टीम रही इसी तरह बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने इस चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया द्वितीय स्थान पर मध्य प्रदेश की टीम रही। सेंट्रल जोन नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन समारोह बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में एनएमडीसी परियोजना के महाप्रबंधक विनय कुमार उपस्थित थे विशिष्ट अतिथियों में बी के माधव उपमहाप्रबंधक कार्मिक,लखबीर सिंग उप महाप्रबंधक सिविल,एस बी सिंह महाप्रबंधक उत्पादन,एच एन तिवारी प्रबंधक सम्पदा,मजदूर संघ एटक के सचिव राजेश संधू,अध्यक्ष के साजी,बीटीओए अध्यक्ष ए अनिल,नरसिम्हा रेड्डी राजेंद्र यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

 
इस प्रतियोगिता में अदिति जैन,भूमिका साहू,सेवा दास मानिकपुरी,चिंतामणि चंद्रवंशी,रमन ठाकुर,रमेश सिंह एवं भानु प्रताप ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।वही मंच संचालन राजनाथ के द्वारा बखूबी निभाया गया। दंतेवाड़ा जिले के इतिहास में बैलाडीला नगर में हो रहे हैं राष्ट्रीय स्तर के बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक प्रारंभ करने के लिए जिला बॉल बैटमिंटन संघ दंतेवाड़ा के अध्यक्ष ईश्वर राव, सचिव देवरायालु, बालेंद्र सिंह, हरकान्त देवनाथ, जी सूर्या राव, रविश तिवारी, हरिकिशन कोडपी, रवि पांडे, एकटेश्वर राव, मो. नसाद व संघ के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *