मितानिन दिवस पर नगरपालिका परिषद किरंदुल में मितानिनों का हुआ सम्मान

किरंदुल– मितानिन दिवस पर किरंदुल नगर की मितानिनों को श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यालय नगरपालिका परिषद किरंदुल में आयोजित कार्यक्रम में जिला समन्वयक मितानिन रजन्ति कश्यप,ब्लॉक कोडिनेटर सविता नाईक, मितानिन प्रशिक्षक प्रभाती दास, सेक्टर डॉ. प्रेमलता साहू भी मौजूद रहें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना,अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। किरंदुल मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुनील कुमार जैन एवं पार्षद राजेंद्र मृणाल रॉय ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं, उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाता है।

मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी ,पार्षद- राजू कुंजाम,दिनेश प्रसाद,गायत्री साहू,कीर्ति राणा, भानमती नाग,अशोक कश्यप, सुरेश लीला पात्रे, दंतेश,मिलेन्द्र करकेट्टा, पत्रकार बंधु शेहनवाज़,डॉ. रामकृष्णा बैरागी आदि उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *