मंत्री शिव डहरिया का बड़ा आरोप, धक्का-मुक्की पर कही ये बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को बनी अप्रिय स्थिति पर कांग्रेस विधायक और मंत्री डा. शिव डहरिया ने बड़ा आरोप लगाया है। डहरिया ने कहा है कि, मैं अनुसूचित जाति का हूं… इसलिए मेरे साथ धक्का-मुक्की की गई। डहरिया ने कहा कि, भाजपा SC वर्ग का कभी भला नहीं चाहता, मैं विस अध्यक्ष से चर्चा कर कार्रवाई के लिए कदम उठाऊंगा। वहीं मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- विपक्ष आरक्षण बहाली नहीं चाहता। इसलिए लगातार विधानसभा में व्यवधान डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि, आरक्षण संशोधन विधेयक हर हाल में पास होकर रहेगा।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा के विशेष सत्र में शुक्रवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोक-झोंक हाथापाई में तब्दील हो गई थी। सदन में ही मंत्री शिव डहरिया और पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्रकार के बीच धक्का-मुक्की के बाद नौबत हाथा-पाई की आ गई। दो वरिष्ठ सदस्यों के बीच बनी इस स्थिति से उपजी असहजता को टालने के लिए तत्काल सदन की कार्यवाही 10 मिनट तक स्थगित कर दी गई। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में ऐसी स्थिति पहली बार निर्मित हुई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *