शिवरीनारायण:– 15 अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विभिन्न गांव में एक गांव एक तिरंगा अभियान के साथ आजादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में पूरे भारत भर में मनाया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिवरीनारायण एवं आसपास के विभिन्न गांव में ध्वजारोहण किया गया , एवं राष्ट्रीयता की भावना को आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया, इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता शिवरीनारायण नगर सहित विभिन्न गांवो में तिरंगा फहराया इस दौरान विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता, आकाश यादव ,शुभम यादव, अमन कुंभकार, अंजूलता साहू, गोपाल केशरवानी,आशिष दूबे, सचि तिवारी, सौरभ यादव, जगन्नाथ पटेल,जयकिशन केशरवानी , निकेश केशरवानी, तुशार केशरवानी, ललित कश्यप, बबलू कुभ्मकार, गौरव केशरवानी, रितेश केशरवानी,अंकित केशरवानी,योगेश केशरवानी
वासुदेव यादव ,अभय केशरवानी,सूर्य कांत सोनी आदि उपस्थित रहे।