छ. ग. मा. अ. ज. जा. फा. का प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह तिल्दा मे संपन्न

( पत्रकारों व वरिष्ठ दानवीर, समाजसेवियों का हुआ सम्मान )

तिल्दा नेवरा :– रविवार 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से तिल्दा नेवरा के ह्रदय स्थल मे स्थित पुज्य सिंधी समाज द्वारा स्थापित श्री जय झूलेलाल मंदिर प्रांगण पर ” छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाऊंडेशन ” का पुरे छत्तीसगढ़ में रायपुर संभाग के द्वारा ‘ प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन, शपथग्रहण कार्यालय उद्घाटन एवं सम्मान समारोह ‘ का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि संगठन के संस़्थापक समीति अध्यक्ष – श्री लव कुमार रामटेके जी अधिवक्ता (गोल्डमेडलिस्ट) हाईकोर्ट बिलासपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक – श्री सी. एस. चौहान जी (अधिवक्ता) व प्रदेश महासचिव एवं संस्थापक – श्री ए. आर. साव जी , प्रदेश सदस्या  दीपा रामटेके अधिवक्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष विभा चौहान जी , लता नायक जी प्रदेश सदस्य तथा विशिष्ट अतिथियों मे तिल्दा के सिद्ध पीठ महाकाली मंदिर के संस्थापक – राजा वाधवा जी, समाजसेवी मंडल दास गिलहरे जी , रायपुर संभागीय अध्यक्ष श्री अविनाश वाधवा जी , जिला रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष प्रकाश मेघानी जी ,बसना सराईपाली जिला – अध्यक्ष भरत चौहान जी , महासमुंद जिला- अध्यक्ष सुरूती लाल लकडा जी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छायाचित्र और संविधान पर दीप प्रज्वलीत कर, माल्यार्पण अर्पित व श्रीफल चढाकर धुप जलाकर किया गया। दुसरी कडी मे अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया । तत्पश्चात क्षेत्र के सभी बडे छोटे 20 पत्रकारों का साल व श्रीफल से सम्मान किया गया।
भोजन अवकाश के बाद दुसरी पारी में उपस्थित अतिथियों का उद्बोधन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक सी. एस चौहान अधिवक्ता जी ने संगठन के प्रस्तावना के रूप में कहा कि इस संगठन मे जो गैरराजनीतिक रूप से जनहित का काम करेगा, वह मेरे जगह पर भी बैठ सकता है। इस मे कोई भी पद स्थाई नही है। जो गलत व निष्क्रियता के साथ काम करेंगे उसे पदमुक्त या निचे पद पर बैठा दिया जा सकता है। और जो अच्छा काम करेंगे उसे प्रदेश के पदो मे भी लाया जा सकता है। पर संगठन का नाम खराब करने वालो को कतई नही स्वीकार किया जाएगा।
वही प्रदेश महासचिव एवं संस्थापक – ए. आर . साव जी ने संगठन के बीच आने वाले व्यवधानो, समस्याओं, व कारणो के बारे में जानकारी दी। यह भी कहा कि आप सभी पदाधिकारी के बीच हो सकता है मन मुटाव आये, आपसी खीचतान , गुटबाजी पैदा हो। इन सबका कारण समझ समझ की फेर हो सकता है। इसलिए जो भी कार्य करे सोच समझकर व आपस मे सलाह मसवरा कर सम्मान देते हुए करे ।
अंतिम वक्ता के रूप में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लव कुमार रामटेके जी ने संगठन के नियमावली के बारे बताया कि छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाऊंडेशन का गठन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण नियमों का निर्माण किया गया है। ताकी सुचारूप से चलाया जा सके। उसकी प्रति सभी के कीट मे संलग्न हैं। रामटेक जी ने कहा कि आप सभी इस संगठन के अयसे पदाधिकारी है। जिनको संगठन के द्वारा तो क्या किसी भी शासकीय, गैरसरकारी, अन्य किसी भी माध्यम से कोई मेहनताना, वेतन या कमीशन आदि नही मीलेगा। यह पुर्णता जनहित, समाजहित, मानवाधिकार की रक्षा व जागरूकता के लिए बीना किसी लालच के अपने नौकरी, व्यवसाय, आदि कामो से समय निकालकर करने है। यह पुर्णतः अवैतनिक नियुक्ति है। यह आपके प्रमाण पत्र मे भी अंकित है कहा।

( संगठन मे किनको प्राथमिकता दिया गया है।)

कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ समाज सेवी संभागीय सलाहकार राजेन्द्र कुमार साहू के द्वारा करते हुए। मंच को परिचय दिते हुये बताया, सर्वविदित है कि हमारे भारत मे बहुत से मौलिक अधिकार प्राप्त है। जो हमे जन्मलेते ही स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। इन्ही महत्वपूर्ण मौलिक अधिकारों के माध्यम से ही हम भारत मे कही भी हम स्वतंत्र रूप से जीवन यापन के लिए अनिवार्य चीज मसलन : रोटी /भोजन, कपडा/ तन ढंकने के लिए अनिवार्य वस्त्र , और मकान / रहने के लिए घर, आदि हासिल कर सकते हैं। उन्ही मौलिक अधिकार जिन्मे निम्न है – कानूनी , राजनीतिक ,प्रशासनिक , सरकारी क्षेत्रो , निजि क्षेत्रो, सामनहिक, व्यक्तिगत, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, संगठन, समाज आदि सब समाहित है। जिनके बारे में वर्तमान समय में बहुत से लोगो को जानकारी नहीं है। इसी जानकारी को जन जन तक बताने, जागरूकता लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाऊंडेशन का गठन वरिष्ठ/ कनिष्ठ वकीलों , समाजसेवियों , पत्रकारों, जो कही न कही लोगो के समस्याओं, अधिकारो के हनन व शोषण होते देखते आरहे है। उन सब के विचार व सहयोग से यह गठन किया गया है। इसमे राजनीति को सम्मिलित नही किया गया है। बिल्कुल गैर-राजनीतिक संगठन है।

( संगठन का विस्तार नियुक्ति करने से सुर्खियों में रहा है ।)

गौरतलब है कि पीछले छ: महिनो से ” छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाऊंडेशन ” सुर्खियों में रहा है। जिनमें संंगठन के लिए पुरे छत्तीसगढ़ में, – प्रदेश स्तर ,से लेकर प्रत्येक संभागो, जिलो, ब्लाकों /तहसीलों , एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति का क्रम चल रहा है। चुंकी संस्थान का पंजीयन हो चुका है। इस लिए अब तक 62 नियुक्त हो चुकी है। उनको छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जन जागरण फाऊंडेशन के द्वारा नियुक्ति पत्र, परिचय पत्र, लेटर हेड, पद सील व पैड, नियमावली, आदि एक फाईल बंद कीट सभी को प्रदान किया गया। यह भी ज्ञात हो कि इस संगठन मे जितने भी नियुक्ति की जारही है। वह सब अवैतनिक है। इसमे किसी को भी संगठन या किसी अन्य माध्यम से कोई मेहनताना व वेतन नही दिया जायेगा। यह पुर्णतः अवैतनिक मानव, समाज व जनकल्याणकारी हित मे किया जाने वाला पद व नियुक्तियां है। संगठन के द्वारा दी गई पद व अधिकारों का यदि किसी प्रकार की गलत उपयोग आपके द्वारा किया जाता है। तो प्रतिक्रिया व प्रभाव संगठन के उच्चधिकारियों पर पडेगा। सावधानी पूर्वक इसका उपयोग करे व संगठन को मजबूत व विस्तार करने सहयोग करे।
अंत में समाज सेवी व रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रकाश मेघनी ने अभार प्रकट करते हुए। कहा कि इस कार्यक्रम मे कोरबा, सरगुजा, गरियाबंद, सराईपाली बसना , महासमुंद , बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव , धमतरी , रायपुर , बलौदाबाजार आदि संभाग व जिलो के ब्लाको से लोग उपस्थित हुए। यह इस संगठन के महत्व व प्रभाव को परिलक्षित करता है। मेघानी ने कहा कि किसी भी मानव या समाज सेवा के लिए नफा नुकसान समय नही देखा जाता है आदि।। जिनमे ललक, जिज्ञासा व कु़छ करने की क्षमता होती है। वही लोग इस संगठन से जुड़ते हैं। आप सभी वो महान व्यक्तियों मे शामिल हैं। सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए। अभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कीये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालो मे कु. नीतू देवांगन संभाग उपाध्यक्ष बिलासपुर, कु. दिव्या चौहान संभाग कोषाध्यक्ष बिलासपुर , अजय सुर्या जिला महासचिव बिलासपुर , किरण भोई जिला कोषाध्यक्ष बिलासपुर , दिल मोहन मरावी संभाग प्रतिनिधि सरगुजा , ललित कुमार यादव जिला सचिव रायगढ , अंबिका साव तहसील कोषाध्यक्ष तमनार , श्री पदूम लाल पटेल तहसील अध्यक्ष तमनार , हेमंत टंडन तहसील महासचिव धरमजयगढ , ष्रिशीकेष मिश्रा जिला उपाध्यक्ष रायगढ़, कमलेश चौधरी ब्लाक अध्यक्ष लैलुंगा , ललिता यादव धरमजयगढ ब्लाक कोषाध्यक्ष , अंबिका साव ब्लाक कोषाध्यक्ष तमनार, कल्पना अधिकारी ,, ए. एच. मांनडी , चैतन कौशिक महासमुंद, राम भगवान यादव बागबाहरा, केशव सेठ, चरन लाल, रामेश्वर चौहान, रामजी विश्वकर्मा, सुजल मंडावी, रामधिन मौन , बलौदाबाजार से – विद्या वर्मा , सविता बांधी, आदि रहे।
इस कार्यक्रम में जिनका योगदान रहा। उन्मे संभागीय अध्यक्ष अविनास वाधवा, उपाध्यक्ष शशांक शेखर चंद्राकर, जिला रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष, प्रकाश मेघानी, सलाहकार राजेन्द्र कुमार साहू , संयोजक तुलेश्वर साहू , ब्लाक अध्यक्ष राजेश जेठवानी, संभागीय कोषाध्यक्ष प्रिया मेघानी, जिला रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष तुलसी राम गौतम, अश्विनी पाल, ब्लांक संगठन मंत्री किसन साहू , के अलावा सभी रायपुर संभाग के पदाधिकारी का योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *