शक्ति शहर में प्रथम बार आयोजित होगा वैवाहिक परिचय सम्मेलन

मारवाड़ी सेवा समिति शक्ति द्वारा 25-26 दिसंबर को शक्ति में होगा मारवाड़ी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन, परिचय सम्मेलन के लिए शक्ति में मारवाड़ी सेवा समिति का हुआ गठन

क्ति- शक्ति शहर के कमला हरी एवेन्यू स्टेशन रोड शक्ति में आगामी 25 एवं 26 दिसंबर को मारवाड़ी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करने के लिए मारवाड़ी सेवा समिति का गठन किया गया है, जिसके सदस्य गण- छेदीलाल गर्ग (विकास ट्रेडर्स), गोपाल चंद्र अग्रवाल (किशनलाल रामकुमार), शंकरलाल अग्रवाल (शंकर सेल्स),अमर अग्रवाल (मां महामाया भंडार), हरिओम अग्रवाल (हरिओम कॉलोनी), राजेश अग्रवाल (जे.पी जनरल)सुरेश अग्रवाल (बाघ बीड़ी), हरिओम अग्रवाल (ओम ज्वेलर्स एंड मेटल) तथा मुरारी अग्रवाल बनाए गए हैं, एवं मारवाड़ी सेवा समिति स्टेशन रोड शक्ति के गठन के साथ ही आने वाले 25- 26 दिसंबर को कमला हरी एवेन्यू में मारवाड़ी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही इस अवसर पर परिचय सम्मेलन आयोजन समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में लखनलाल अग्रवाल (डीएम),ओमप्रकाश बंसल (लाख वाले), रामअवतार अग्रवाल (रामअवतार ट्रेडर्स) तथा सीए दिनेश अग्रवाल बनाए गए हैं, एवं परिचय सम्मेलन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आयोजन समिति के सदस्य गण छेदीलाल अग्रवाल 9300785 795, गोपाल चंद्र अग्रवाल 9303 316271, शंकरलाल अग्रवाल 9329292900, अमर अग्रवाल 9300650257, हरिओम अग्रवाल 9302722070, राजेश अग्रवाल 8719956479,सुरेश अग्रवाल 9806120000, हरिओम अग्रवाल 9826187070, मुरारी अग्रवाल 9300492405 से किया जा सकता है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी सुभाष गर्ग (पत्रकार) 9425538629 एवं मोहन अग्रवाल (माँ भवानी) 930733735 ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय मारवाड़ी समाज के युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन हेतु प्रथम चरण में बायोडाटा फार्म प्रकाशित किया गया है, तथा मारवाड़ी समाज के बंधु इस दो दिवसीय परिचय सम्मेलन हेतु 500 का पंजीयन शुल्क देकर अपने विवाह योग्य बच्चों का पंजीयन करवा सकते हैं, मीडिया प्रभारी सुभाष गर्ग ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन के दौरान परिचय स्मारिका का भी प्रकाशन किया जाएगा जिसमें सभी विवाह योग्य बच्चों के बायोडाटा का प्रकाशन भी होगा एवं परिचय सम्मेलन के दौरान प्रत्याशी के साथ दो अभिभावकों को ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा एवं आगंतुक सभी बंधुओं के भोजन एवं आवास की निशुल्क व्यवस्था रहेगी, तथा 25 एवं 26 दिसंबर को रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक आगंतुक प्रत्याशियों के आपसी समन्वय हेतु एक अलग से चर्चा सत्र होगा तथा 30 नवंबर 2021 तक इस परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीयन करवाया जा सकेगा, मीडिया प्रभारी सुभाष गर्ग ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन हेतु महिला संयोजिका भी बनाई गई है, जिसमें  निर्मला गोपाल अग्रवाल,  प्रेमलता केशव अग्रवाल,  द्रोपती छेदी लाल अग्रवाल,  मामनी श्यामसुंदर अग्रवाल,  मधु हरिओम अग्रवाल,विमला बलराम रतेरिया,  अनीता सुभाष अग्रवाल, सुशीला कैलाश अग्रवाल,  मधु मोहन अग्रवाल,  शकुंतला गोविंद अग्रवाल,  अंजू राजेश अग्रवाल, अनीता पवन अग्रवाल, नीतू प्रेम अग्रवाल, अरुणा सीए दिनेश अग्रवाल, मंजुला विनोद अग्रवाल,  रीना नरेश गेवाडीन, रिंकू आनंद अग्रवाल, गुड्डी राजाराम अग्रवाल,  हेमलता जगदीश बंसल एवं  उषा प्रकाश अग्रवाल को बनाया गया है, मीडिया प्रभारी सुभाष गर्ग ने बताया कि परिचय स्मारिका में विज्ञापन सहयोग के लिए भी बंधु अपने प्रतिष्ठान का या कि स्वयं का व्यक्तिगत विज्ञापन सहयोग देकर इस परिचय सम्मेलन को सफल बना सकते हैं, ज्ञात हो कि शक्ति शहर में पहली बार दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर बृहद रूप से समिति का गठन कर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, एवं आयोजन समिति ने भी सभी बंधुओं को इस परिचय सम्मेलन का लाभ लेने एवं अपने विवाह योग्य बच्चों का बायोडाटा फार्म निर्धारित अवधि तक प्रेषित करने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *