भाजपा जांजगीर चांपा जिले का 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा जिले के मंडलों में सेवा ही समर्पण अभियान

अभियान की दृष्टि से पार्टी ने करी जिले एवं मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती तक होंगे पखवाड़े के रुप मे सेवा के कार्यक्रम

सक्ती-भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार आगामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा ही समर्पण अभियान के अंतर्गत जिले के सभी 26 मंडलों के बूथ स्तर पर प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के मार्गदर्शन में विगत दिनों संपन्न जिले की बैठक में यह कार्ययोजना तैयार की गई है, तथा इस अभियान में जहां जांजगीर-चांपा जिले के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण शहरी/ ग्रामीण तथा पार्टी के पदाधिकारी एवं विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ उनके कार्यकर्ता भी अपनी सहभागिता करेंगे, साथ ही जिले के सांसद एवं विधायक गण भी इस अभियान में शामिल होंगे, भारतीय जनता पार्टी जिला- जांजगीर-चांपा द्वारा राष्ट्रीय योजना अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 07 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण कार्यक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा, कार्यक्रम की दृष्टि से नियुक्त किए गए है,जिसमे सेवा और समर्पण 17 सितंबर से 7 अक्टूबर अभियान के जिला प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा 9425230271, गोपी सिंह ठाकुर सह प्रभारी 9340708705, धीरेंद्र योगी सह,प्रभारी 9294704570 बनाये गए है,साथ ही इस दौरान अन्य गतिविधियो के लिए प्रभारी बूथ स्तर की गतिविधियां-
(पोस्टकार्ड, नमो का ऐप, सेवा कार्य, संकल्प लेना आदि हेतु प्रदीप सराफ प्रभारी 8827061817, गुलाब चंदेल सह प्रभारी 8435380000, पर्यावरण संबंधी गतिविधियां
(नदी तालाब की सफाई, प्लास्टिक हटाना, वृक्षारोपण)- दीपक गुप्ता प्रभारी 9425542713, मणिकांत अग्रवाल सह प्रभारी 9981715006,स्वास्थ्य गतिविधियां (रक्तदान स्वास्थ्य शिविर टीकाकरण आदि),डॉ सुरेश देवांगन प्रभारी 8982115715,डॉ उदय शंकर देवांगन सह प्रभारी 9827977561,सेवा गतिविधियां
(फलों का वितरण, दिव्यांगों की सहायता, राशन बैग)- संजय रामचंद्र अग्रवाल प्रभारी 9300114498, पंकज अग्रवाल सह प्रभारी 9827979415, प्रचार गतिविधियां
(प्रदर्शन, ई-सत्र, हाल मीटिंग, सेमिनार, होर्डिंग)- गगन जयपुरिया प्रभारी 9752700000, टिकेश्वर गबेल सह प्रभारी 9111009555,मीडिया गतिविधियां
(लेख, पैनल चर्चा आदि)- कन्हैया गोयल प्रभारी 9300212412, मनोज मिश्रा सह प्रभारी 7746960719,सोशल मीडिया गतिविधियां (टेस्टिमोनियल, इंफोग्राफिक्स ), अरुण शर्मा प्रभारी 9098722777, रितेश अग्रवाल सह प्रभारी 9893184592 होंगे,भाजपा जिला इकाई ने इस दौरान सभी पार्टी जनों को अधिक से अधिक कोविड-19 वैक्सीन लगवाना एवं वैक्सिंन सेंटर में प्रमुख पदाधिकारी/जनप्रतिनिधिगणों का जाना सुनिश्चित करने, स्वास्थ्य केंद्रों, वृद्ध आश्रम, बाल संप्रेक्षण गृह, कुष्ठ रोग आश्रम इत्यादि में फल वितरण कार्यक्रम करने, पोस्टकार्ड अभियान का शुभारंभ करने, उत्कृष्ट किसानों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने, नमो ऐप डाउनलोड करने का आह्वान करने,प्रत्येक मतदान केंद्र से दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक की नियुक्ति सुनिश्चित करने, सेवा कार्य करने की बात कही है,तथा जिले के सभी गतिविधि प्रभारी से आग्रह किया है कि वे मंडल स्तर पर इस अभियान की दृष्टि से सभी गतिविधि प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाएं, गतिविधियों को संचालित करने हेतु मंडल स्तर पर एक-एक प्रभारी सह प्रभारी बनाना सुनिश्चित करेंगे एवं बुथ स्तर पर भी एक एक प्रभारी बनाएंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *