एयर बैलून में शादी, पूरे शहर में हो रही चर्चा

दुर्ग। भिलाई शहर में अनोखी शादी देखने को मिला है। इस शादी में वर और वधु एयर बैलून में बैठकर 70 फिट ऊंचाई पर गए। इसके बाद वहां उन्होंने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। जिसके बाद से पूरे शहर में इस अनोखी शादी को लेकर पूरे शहर में चर्चा चल रही है। लड़की के पिता अवधेश पाण्डेय ने बताया कि, उनके अरमान थे कि वो अपनी बेटियों की शादी में कुछ अलग करें। यह पहली बार नहीं है।

इससे पहले भी अवधेश पाण्डेय अपनी बड़ी बेटी की शादी में इसी तरह की वरमाला की रश्म करा चुके हैं। एयर बैलून इतना विशाल था कि उसके लिए काफी बड़े ग्राउंड की जरूरत थी। इसको देखते हुए पाण्डेय परिवार ने सेक्टर-7 दशहरा मैदान में शादी का आयोजन तय किया। शुक्रवार देर रात 11 बजे करीब एयर बैलून दूल्हा दूल्हन को लेकर आसमान में उड़ा। इसके बाद 70 फिट की ऊंचाई में दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने का वादा करते हुए वरमाला पहनाई।

एयर बैलून उड़ाने वाले एक्सपर्ट रोहितास ने बताया कि वह लोग बीकानेर से यहां आए हैं। वह पहली बार भिलाई एयर बैलून लेकर आए हैं। पायलेट की देखरेख में बैलून फ्लाई करता है। इसे रस्से से बांधकर कंट्रोल किया जाता है। इसमें एक बकेट होता है बकेट में गैस सिलेंडर रखा होता है, जिससे आग जलाकर बैलून में गर्म हवा भरी जाती है। इसी बकेट में दूल्हा दुल्हन और पायलेट सवार रहते हैं। रस्से के जरिए टीम के लोग खींचकर बैलून को ऊपर नीचे कर सकते हैं। इसके लिए 7 लोगों की टीम है। रोहित यह काम पिछले 20 सालों से कर रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *