70 की स्पीड में दौड़ रही कार पलटी, 5 लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश। हमीरपुर में अल सुबह 4 बजे कार चालक ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. फिर रेलवे बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए ट्रैक के बगल में पलट गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. मामला मौदहा कोतवाली कसबे का है. यहां कस्बे की तरफ से सिसोलर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ईको कार (Eeco Car) ने पहले इलाही तालाब के पास एक ऑटो रिक्शे को अपना निशाना बनाया.

फिर 70 मीटर की दूरी पर स्टेशन से सवारी लेकर आ रहे दूसरे ऑटो को भी जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद भी वैन चालक नहीं रुका और उसी रफ्तार से कार दौड़ती रही. आगे जाकर पढोरी रेलवे ट्रैक पर बैरिकेडिंग को तोड़ती हुई अन्दर घुसी और ट्रैक के बगल में पलट गई. हादसे के बाद वैन में सवार ड्राइवर सहित अन्य लोग फरार हो गए. लोगों ने बताया कि वैन की रफ्तार 70 Km प्रति घंटा के आसपास रही होगी. उन्होंने बताया कि कार ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था.
हादसा इतना भीषण था कि दो यात्री ऑटो रिक्शे में ही फंसकर रह गए थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बाद में सीओ सर्किल विवेक यादव ने दो सिपाही मौके पर भेजे गए, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने घायलों को मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों ऑटो रिक्शा में बैठे कुल 5 लोग घायल हुए. जिसमें से तीन लोगों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. डॉ. असलम ने बताया कि घायलों में गुलरेज, हाशिम, पवन, ज्योति और सुधांशु शामिल हैं. जिनमें से तीन गुलरेज, हाशिम और पवन की हालत गंभीर बनी हुई थी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *