अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के जन जागरण कार्ययोजना जयपुर राजस्थान ने किया आया सावन झूम के कार्यक्रम का वृहद आयोजन

सक्ती-14 अगस्त को राजकुमार मित्तल अंतरास्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की जन जागरण कार्ययोजना राजस्थान प्रदेश के द्वारा एवं अग्रवाल समाज मालवीय नगर के सहयोग से जयपुर शहर के मालवीय नगर अग्रवाल समाज भवन मे आयोजित “आया सावन झूम के ” रंगारंग कार्यक्रम काफ़ी उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ,जिसमे जयपुर के विभिन्न इलाको से काफ़ी संख्या मे महिलाओ ने भाग लिया तथा उल्लास के साथ मन्त्र मुग्ध होकर आनन्द लिया ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयश्री गर्ग पार्षद रही।राधा कृष्ण ,महारास, घूमर ,डांस, शिव जी पार्वती जी की ठिठोली, मटकी और छाता सजाना, आजादी के मायने, सबसे खूबसूरत जोड़ी, प्रश्नोत्तरी, नखराली नार, सौभाग्यवती भवः, हाउजी गेम्स तथाअन्य विभिन्न प्रकार गेम का शानदार आयोजन हुआ।कार्यक्रम स्थल पर आगंतुक महिलाओ का रजिस्ट्रेशन किया गया। रोली का तिलक लगाकर स्वागत किया और निशिचित समय पर आने पधारनी वाली महिलाओं कोउपहार दिए गये। कार्यक्रम उपरांत सभी प्रतिभागियो को श्रेष्ठता के आधार पर सुन्दर और आकर्षक उपहार भी दिए गए।कार्यक्रम हाई टी का आनद लिया तथा रात्रि भोज में राजस्थानी व्यंजनों के साथ मे कई तरह के चूरमा दाल बाटी एवं कई प्रकार के लजीज व्यंजन की सुन्दर एवं व्यवस्थित व्यवस्था रही, जिसका सभी ने आनंद उठाया

कार्यक्रम मे अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल, पवन कुमार मित्तल, विनय ढंढारिया, सुभाष मित्तल, राधेश्याम गुप्ता,सुनील अग्रवाल रिंगस्या,मनीष गोयल, रजनीकांत अग्रवाल, अमित कुमार अग्रवाल ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई,अग्रवाल समाज मालवीय नगर के पदाधिकारीगण ऋषिपाल अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार जिंदल, जितेंद्र अग्रवाल, सुभाष मित्तल का शाल दुपट्टा एव समस्त कार्यकरणी का दुपट्टा पहनाकर का सम्मान किया गया,कार्यक्रम का मंच संचालन जन जागरण कार्यक्रम संयोजिका प्रियंका गोयल ने किया। कार्यक्रम में आस महिला सम्मेलन राजस्थान प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसुंधरा मित्तल, उपाध्यक्ष सुनीता बैराठीप्रांतीय सचिव रेखा गोयल,आरती गोयल,साधना मित्तल, ऋतु अग्रवाल,रेनू अग्रवाल रीता प्रताप गोयल, मिथलेश बंसल, यामनी बैराठी, विमला अग्रवाल, संगीता अग्रवाल ,पिंकी गुप्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *