नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने किया विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण

नगर पंचायत कार्यालय में उत्साह के साथ आजादी के अमृत महोत्सव पर हुआ ध्वजारोहण का कार्यक्रम

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की के गौरवशाली अवसर का मिला है हम सभी को सौभाग्य

सक्ती-15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ का आयोजन नगर पंचायत क्षेत्र अड़भार में भी हर्षोल्लास के साथ देखा गया, इस अवसर पर नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग ने विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के साथ जहां शहर के विभिन्न सरकारी दफ्तरों एवं संस्थानों में ध्वजारोहण किया

तो वही नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ देखने का गौरवशाली यह अवसर हम सभी को प्राप्त हुआ है,एवं हम सभी भारत माता को वंदन करते हुए आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं, तथा नगर पंचायत कार्यालय में भी अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग ने ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर पूजा अर्चना के साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया, वहीं इस अवसर पर उत्साह के साथ लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के विशेष पर्व पर अपनी भागीदारी की तथा शहर के घरों में जहां तिरंगा लहरा रहा था तो वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी शहर के विभिन्न स्थानों पर रोशनी भी की गई

 

एवं इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा भी इस अवसर पर विशेष रूप से आजादी के अमृत महोत्सव की वर्षगांठ को उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, एवं सभी नागरिकों से जहां अपने घरों में ससम्मान तिरंगा लगाने की भी अपील की गई है, तो वही लोग स्वस्फुरतः आगे आकर आजादी के इस अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में अपनी भागीदारी कर रहे हैं,15 अगस्त को नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, टेढ़ीपारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम संपन्न हुए

जिसमें प्रमुख रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत, राजेश साहू , शांति उराव, नीलांबर, पावर ग्रिड के प्रबंधक, सुखीराम सिदार,मनोज कटकवार, विजय श्रीवास सहित नगर पंचायत के पार्षद,एल्डरमेन एवं कर्मचारी गण भी मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *