सक्ती के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की पहल पर शहर के अंदर से होकर गुजरे एनएच मार्ग की मरम्मत के लिए हुई पहल

एनएच के अधिकारियों ने शक्ति पहुंच कर दिया 17 अगस्त से गड्ढे भराई कार्य प्रारंभ होने का आश्वासन

शहर के अंदर से होकर गुजरी पुरानी एनएच की जर्जर स्थिति से आवागमन करने में लोग हैं भयभीत

सक्ती– शक्ति शहर से होकर गुजरी पुरानी एनएच सड़क की इन दिनों बदतर स्थिति के चलते लोग जानलेवा सड़क पर यात्रा करने को मजबूर हैं, साथ ही एनएच सड़क की हालत यह हो गई है कि उपरोक्त मार्ग से दिनभर शहर के बच्चे साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के भी बच्चे शहर के विद्यालयों में पैदल एवं साइकिल के माध्यम से उक्त सड़क पर आवागमन करते हैं, जिससे 24 घंटे उन्हें अपनी जान का खतरा बना हुआ है, किंतु इसके बावजूद संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है

तथा लोग परेशान होकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष,कांग्रेस नेता, जिला खनिज न्यास निधि जांजगीर चांपा के सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल के पास पहुंचे तथा श्यामसुंदर अग्रवाल ने तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच के अधिकारियों को फोन के माध्यम से नागरिकों की जन भावनाओं एवं समस्याओं से अवगत कराते हुए उपरोक्त कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने की बात कही तथा कार्य प्रारंभ ना होने पर उपरोक्त मांग को लेकर जन आंदोलन करने की भी चेतावनी दी, जिस पर तत्काल राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ एवं सब इंजीनियर ने शक्ति पहुंचकर सड़कों की स्थिति का मुआयना किया तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की मौजूदगी में उन्होंने इस बात को लेकर आश्वासन दिया है कि 17 अगस्त से उपरोक्त मार्ग में गड्ढे भराई का कार्य गुणवत्ता के अनुरूप प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिस पर नागरिकों ने भी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया है

उल्लेखित हो कि विगत दिनों जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने भी जिले के अंदर समस्त मार्गो में जहां की बारिश के कारण गड्ढे इत्यादि हो गए हैं, उन्हें गड्ढा भराई करने के निर्देश दिए थे,किंतु इसके बावजूद संबंधित विभागों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आम नागरिक परेशान है,तथा राष्ट्रीय राजमार्ग में ही शक्ति से बाराद्वार के बीच सकरेली फाटक के पास तो स्थिति जर्जर हो चली है किंतु इसके बावजूद एनएच विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है, तथा सकरेली फाटक से सक्ती की ओर आने वाले मार्ग में तो एनएच की जर्जर स्थिति के कारण आए दिन जाम लगा रहता है, तथा लोगों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट होकर अपनी यात्रा करनी पड़ती है

वही इस संबंध में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज जिले में सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है, तथा समय रहते यदि विभाग द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा, श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत खोखसा रेल ओवर ब्रिज 9 सालों से लंबित है, किंतु इसके बावजूद केंद्र द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, तथा इस दिशा में आम नागरिक बेहद परेशान हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *