जगदलपुर। नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि नाममात्र की आजादी की 74 वीं वर्षगांठ का बहिष्कार करने एवं असली आजादी के लिए जारी नव जनवादी क्रांति का हिस्सा बनने कहा गया है।
उन्होंने 75 वीं वर्षगांठ तक अमृत महोत्सव मनाने के मोदी के आह्वान को बढ़ते जनआक्रोश को भटकाने की साजिश बताया है। उन्होंने आगामी 15 अगस्त को भारत की आजादी जो कि नाममात्र और सार तत्व में झूठा बताते हुए स्वतंत्रता दिवस के 74 वीं वर्षगांठ का बहिष्कार किया है। देश में असली आजादी के लिए नक्सलियों के नेतृत्व में जारी नव जनवादी क्रांति का हिस्सा बनने कहा है।