तेज हवाओं के साथ प्रदेश में हो रही बारिश, जारी हुआ येलो अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में इन दिनों मौसम बार-बार करवट ले रहा है जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश जैसे हालत बने हुए है। प्रदेश में 15 मार्च से 20 मार्च तक कहीं भारी बारिश तो कहीं तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना बानी हुई है। इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है, क्युकी इन दिनों गेहूं की फसल कटने का समय है और ऐसे समय बारिश होना किसानो के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में इन दिनों एक विक्षोभ सक्रिय है और वो कही मजबूती में है। जिसके प्रभाव से उत्पन्न एक चक्रवात राजस्थान में बना हुआ है। जिसके कारण मध्यप्रदेश में भी बादलों ने डेरा दाल दिया है, 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जिसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आएगी। इन दोनों के मिलने के कारण मध्यप्रदेश में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार रहेंगे।

 

 

बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान से बचने के लिए किसान हर संभव प्रयास कर रहे है, किसानो द्वारा फसल को पहले ही कटवाकर सुरक्षित रखा जा रहा है। प्रदेश में शाजापुर, उज्जैन, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, सीहोर में गेहूं की पैदावार होती है जिसे लेकर किसान अपनी फसलों को बचा रहें है। वहीं  प्रदेश भिंड-मुरैना जिले में सरसों की कटाई की जा रही है साथ ही सतना जिले में किसानों ने चना कटवाकर सुरक्षित रखा है।

पिछले 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी के साथ बारिश का दौर शुरू हो चूका है। राजधानी भोपाल के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई साथ ही 72 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली, यह इस सीजन की सबसे तेज रफ्तार दर्ज की गई। इन तेज हवाओं के चलते शहर के बड़े तालाब में एक से डेढ़ फीट ऊंची लहरें उठीं, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई।

प्रदेश के इंदौर, भोपाल, बड़वानी, बैतूल, भिंड, बुरहानपुर, इटारसी, भगवानपुरा, बागली, श्यामपुर, अमरकंटक, छिंदवाड़ा, दमोह समेत कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है, बताया जा रहा है की आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और तेज आंधी के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि की संभावना बानी रहेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *