सक्ती-लंबे समय से सक्ती मे शिवसेना का भगवा ध्वज़ थामकर हिंदुत्ववादी विचारधारा के साथ, युवाओं के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते हुए समाज़सेवा का कार्य कर रहें ईशांत राठौर को नवीन ज़िला गठन के उपरांत संगठन विस्तार करते हुए शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह परिहार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए युवा इकाई युवासेना के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। गौरतलब है कि राज्य में कुल 04 पृथक जिला की घोषणा इसी माह 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान किया जिसमें जांजगीर चांपा से पृथक होकर एक सक्ती भी है,इशांत की इस नियुक्ति पर उनके समर्थक युवाओं में जोश व ख़ुशी का माहौल है, जानकारी हो कि इशांत के ही नेतृत्व में युवासेना ने वर्ष 2016 में युवासेना ने स्थानीय जवाहर लाल महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद पर बहुमत से जीत दर्ज़ कराया जा चुका है