धर्मेंद्र सिंह ने लोगों से करी अपील- कोविड-19 टीकाकरण जरूर करवाएं, कोविड-19 से बचने सावधानियां रखें-
सक्ती-भारत देश में बल्कि पूरी दुनिया में वर्ष 2020 से कोरोना की महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है, तथा वर्ष 2021 में भारत देश में जहां कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हुई, तो इसी श्रृंखला में वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर चल रहा है, एवं जनपद पंचायत सक्ती के सदस्य, युवा आदिवासी समाज के जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस के ज्वाइंट सेक्रेट्री धर्मेंद्र सिंह ने भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक 26 अगस्त को शक्ति शहर के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर में लगवाई, धर्मेंद्र सिंह ने टीका लगवाने के बाद एक भेंटवार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है,चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र के हो या शहरी क्षेत्र के हो 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए एवं जिन लोगों ने प्रथम डोज लगवा ली है वे अनिवार्य रूप से दूसरी डोज भी अपने निर्धारित तिथि पर अवश्य लगवाए, धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि कोविड-19 का वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है, तथा मानव जाति को कोरोना की महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए हमें वैक्सीनेशन अवश्य करवाना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी हम इस टीकाकरण के प्रति जागरूक करें,धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि आज कोविड-19 का टीका हमें लगने के बाद हम सभी इसके संक्रमण से बहुत हद तक सुरक्षित हो जाते हैं, तथा आज पूरे भारत देश में यह अभियान तेजी से चल रहा है, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के भी ग्रामीण इलाकों में आज भी बहुत से लोग किसी कारणवश यदि इसका टीकाकरण नहीं लगवाए पाए होंगे तो वे अवश्य टीकाकरण करवाएं तथा शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जगह-जगह इसका टीकाकरण किया जा रहा है, एवं 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है, इस दौरान धर्मेंद्र सिंह ने वैक्सीनेशन सेंटर के भी सभी स्वास्थ्य विभाग के तथा अन्य विभाग के ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी, कर्मचारियों से भी मुलाकात कर उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि हम सभी को कोविड-19 से बतौर सतर्कता सावधानियां अवश्य रखनी चाहिए, तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे, मास्क अवश्य लगाएं तथा हाथों को सेनीटाइजर या साबुन से धोते रहें