अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन केंद्रीय मुख्यालय ने अग्रसेन जयंती पर किया अग्र अलख महोत्सव कार्यक्रम का 15 अक्टूबर को आयोजन

अध्यक्ष राजकुमार मित्तल सहित केंद्रीय पदाधिकारी एवं विभिन्न स्थानों के सदस्य हुए शामिल

वर्चुअल समारोह में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने दी भगवान अग्रसेन जी पर सुंदर प्रस्तुति

सक्ती- अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता द्वारा 15 अक्टूबर को श्री श्री 1008 श्री अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी की जयंती के पर्व पर वर्चुअल रूप से अग्र अलख महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल एवं महामंत्री प्रदीप सराफ सहित केंद्रीय पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रदेशो के पदाधिकारी/ सदस्यगण मौजूद रहे

तथा कार्यक्रम का मंच संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका उषा केडिया मैसूर ने करते हुए विस्तार पूर्वक कार्यक्रम पर प्रकाश डाला, साथ ही वर्चुअल समारोह में भगवान अग्रसेन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण पूजा- अर्चना एवं स्वागत गीत कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ, तत्पश्चात विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने वर्चुअल रूप से भगवान अग्रसेन जी के जीवन चरित्र सहित विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति डॉक्यूमेंट्री फिल्म के रूप में दी, जिसे सभी वर्चुअल मीटिंग में जुड़े लोगों ने सराहा, साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न प्रकार के सकारात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, तथा अग्रसेन जयंती पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में देश-दुनिया सहित विभिन्न स्थानों से लोग इसमें शामिल हुए हैं, मैं सभी का अभिनंदन करता हूं, साथ ही हम सभी को मिलकर इस संगठन को आगे बढ़ाना है, एवं अधिक से अधिक अग्रवाल बंधुओं को एवं प्रत्येक परिवार के सदस्यों को इसकी सदस्यता दिलानी है,इसे हम सभी प्राथमिकता के आधार पर करें एवं अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने नारी शक्ति द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

कार्यक्रम को महामंत्री प्रदीप सराफ सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन को दुनिया के अग्रवाल बंधुओं का सशक्त संगठन बनाया वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजक उषा केडिया मैसूर कर्नाटक ने कहा कि कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपनी प्रस्तुति दी है,साथ ही इस महोत्सव आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है, मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं,कार्यक्रम को सफल बनाने में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के विभिन्न स्थानों से पदाधिकारी एवं सदस्य वर्चुअल मीटिंग में शामिल थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *