शक्ति शहर में कराओके क्लब ने बिग बी अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर किया म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का आयोजन

अमिताभ बच्चन के जन्मदिवस पर हुआ म्यूजिकल आर्केस्ट्रा,कराओके क्लब की शानदार प्रस्तुति

सक्ती- लंबे समय बाद लवली आर्केस्ट्रा की यादों को ताजा करते हुए कराओके क्लब सक्ती के द्वारा म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का आयोजन सक्ती के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में किया गया,ज्ञात हो कि आज से 40 वर्ष पहले संगीत के क्षेत्र में लवली आर्केस्ट्रा का अलग नाम था लेकिन अचानक संगीत आर्केस्ट्रा के रूप में सक्ती अंचल से गायब हो गया था जिसे पुनर्जीवित करते हुए कराओके क्लब सक्ती के द्वारा सर्वप्रथम कराओके आर्केस्ट्रा का आयोजन 2019 में किया गया उसके पश्चात अक्टूबर 2022 में म्यूजिकल आर्केस्ट्रा के रूप में यह बड़ा आयोजन किया गया जिसके सैकड़ों लोग साक्षी बने कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा बाबा सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के अध्यक्ष ईश्वर लोधी एवं अन्य अतिथियों का मंच पर अभिनंदन किया गया

कार्यक्रम पर संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे ने कहा कि कराओके क्लब सक्ती ने संगीत को ऊंचाइयां देने के लिए इस तरह से कार्य कर रही है वह प्रशंसा के काबिल है सक्ती जैसे शहर में आर्केस्ट्रा को भव्य रूप देना और उसे सफल बनाना कराओके क्लब लिए आसान कार्य के समान हो गया है अतिथियों के अभिनंदन पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ कराओके क्लब के सदस्य एवं फीमेल सिंगर जिसमें पुष्पा वैष्णव,श्रद्धा सिंह ने एक से एक गीत का कर कार्यक्रम में समा बांधा जहां कार्यक्रम रात्रि 1:00 बजे तक चलता रहा वही वही इस आयोजन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया

सक्ती जिले के कलेक्टर,एसपी एवं एसडीएम ने दी शुभकामनाये

नवीन जिला सक्ती के रूप में अस्तित्व में आने के बाद संगीत के क्षेत्र में सक्ती जिले का सबसे बड़ा भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराओके क्लब सक्ती के द्वारा किया गया था इस भव्य कार्यक्रम के लिए जिला सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रेना जमील ने कराओके क्लब के समस्त सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी एवं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए जैसे विचार व्यक्त किए वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन का सहयोग अच्छे कार्यों के लिए हमेशा मिलता रहेगा

मंचीय डेकोरेशन एवं बैठक व्यवस्था की हो रही है प्रशंसा

कराओके क्लब सक्ती के द्वारा अमिताभ बच्चन स्पेशल म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का आयोजन जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय खेल मैदान में किया गया था जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी जहां भव्य स्टेज बनाया गया था वही स्टेज के दोनों तरफ अमिताभ बच्चन के फिल्मों के पोस्टर अमिताभ बच्चन स्पेशल ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम पर लगाए गए थे वही महिलाओं एवं पुरुषों के लिए विशेष रुप से बैरिकेट लगाकर बैठक की व्यवस्था की गई थी

आर्केस्ट्रा के सिंगरों ने जीता दिल

सक्ती जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में आयोजित अमिताभ बच्चन स्पेशल आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में जहां सिंगर के रूप में श्रद्धा सिंह राजपूत पुष्पा वैष्णव संतोष महंत ने अपनी गायकी से सभी का दिल जीत लिया वही उसका साथ देने के लिए कराओके क्लब के सिंगर निरंजन यादव, गुरु प्रसाद जायसवाल, पारस बघेल, हरीश दुबे, अजय कटकवार, मनोज सरकार, रवि यादव तथा आर्गन में गौतम ढोलक में ओम यादव पेड में बुधराज गिटार में जय महंत ने वाद्य यंत्र में बेहतरीन कलाकारी की प्रस्तुति दी कराओके क्लब के इस भव्य आयोजन को लेकर नागरिकों का कहना है कि 30 – 40 वर्ष से संगीत सक्ती अंचल से म्यूजिकल आर्केस्ट्रा के रूप में दिखाई नहीं दे रही थी उसे कराओके क्लब के द्वारा पुनः जीवित कर बेहतरीन कार्य किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *