सरकारी कॉलेज जेठा में बाराद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी

सक्ती-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में 27 अगस्त को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले एवं थाना बाराद्वार के सहयोग से महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को वर्तमान में महिलाओं के साथ घट रहे जैसे छेड़छाड़, रेप लूटपाट आदि अपराध के बारे में कैसे हम शिकायत कर सकते हैं इसके लिए थानेदार राजेश पटेल और स्टाफ सुश्री अनिता कंवर आरक्षक तथा किशन बरेठ आरक्षक के द्वारा अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया और उस अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी विस्तार से दी गई कि किस तरह हमारे साथ हो रहे अपराधों को कैसे शिकायत करें ,इस ऐप के माध्यम से और उस शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई है यह भी उस ऐप के माध्यम से जान सकेंगे । इन सारी जानकारी को हमारे महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को अवगत कराया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पी आर कठौतिया विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम में थाना बाराद्वार स्टाफ सहित महाविद्यालय के प्रोफेसर पितांबर सिदार,प्रो सुश्री हेमपुष्पा चन्द्रा,प्रो एल के सिंह, प्रोफेसर प्रो सोमेश घीतोड़े, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एवं प्रोफेसर सुश्री रितु पटेल तथा लगभग 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे हैं‌ । कार्यक्रम में फोटोग्राफी ऋषभ नारंगे बीएससी भाग 3 के द्वारा किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *