हेमलता बंसल के संयोजकत्व में श्री नारायणी सेवा समिति एवं राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित हुआ मंगल पाठ

भादी मावस के मौके पर शक्ति के श्री राधाकृष्ण मंदिर में हुआ रानी सती दादी जी का मंगल पाठ

 भादी मावस के मौके पर पूरे देश भर में लोगों ने उत्साह के साथ करी रानी सती दादी जी की आराधना

शक्ति– भादी मावस के मौके पर 27 अगस्त को शक्ति शहर के श्री राधाकृष्ण मंदिर सभागार में रानी सती दादी जी के मंगल पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति की संयोजक हेमलता बंसल के संयोजकत्व में तथा श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया, मंगल पाठ कार्यक्रम में जहां दादी भक्त महिलाओं ने पहुंचकर मंगल पाठ में शामिल होकर दादी की पूजा- अर्चना की, तो वही मंगल पाठ कार्यक्रम को संगीतमय पाठ के साथ संपन्न कराने में पधारी मंगल पाठ गायिकाओं ने सुंदर ढंग से दादी जी के भजनों की प्रस्तुति देकर दादी भक्त महिलाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया

वहीं इस अवसर पर भादी मावस को लेकर दादी भक्त महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया तथा इस दिन घरों में भी लोग रानी सती दादी जी की पूजा अर्चना कर धोक लगाने का भी कार्य करते हैं, वही सोशल मीडिया पर भी भादी मावस के मौके पर लोगों ने रानी सती दादी जी के भादी मावस की शुभकामनाएं भी प्रेषित की, तथा इस अवसर पर श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति की संयोजक हेमलता बंसल ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष समिति एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से रानी सती दादी जी के मंगल पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, तथा मंगल पाठ के पश्चात सार्वजनिक भंडारा प्रसाद भी किया जाता है, तथा 27 अगस्त को भी यह कार्यक्रम संपन्न हुआ रानी सती दादी जी के मंगल पाठ कार्यक्रम को संपन्न कराने में श्री नारायणी सेवा समिति सहित शहर की विभिन्न महिला समितियों एवं राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के भी पदाधिकारी/ सदस्यों का योगदान रहा

27 अगस्त को भादी मावस के मौके पर बाराद्वार शहर के भी रानी सती दादी मंदिर में यह महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर विगत 1 सप्ताह पूर्व से मेला भी लगाया गया था तथा दूर दराज के लोगों ने पहुंचकर मंदिर में रानी सती दादी जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के विभिन्न स्थानों में रानी सती दादी जी का यह भादी मावस महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *