रायपुर, स्वतंत्र रैपर और फिल्ममेकर फोरब्रेन (अनिरुद्ध मिश्रा) अपने अब तक के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट “चेहरे से” के साथ भारतीय हिप-हॉप सीन में हलचल मचाने के लिए तैयार हैं।
यह प्रोजेक्ट 13 जून 2025 को वैश्विक स्तर पर रिलीज़ होने जा रहा है।
“चेहरे से” एक बोल्ड, स्व-निर्देशित म्यूज़िक वीडियो है, जो लिरिकल ट्रैप की सच्चाई और UK ड्रिल स्टाइल की स्टोरीटेलिंग को एक साथ बुनता है। रायपुर की सड़कों पर गुरिल्ला स्टाइल में शूट किया गया यह वीडियो, अपने विज़ुअल्स और डीटेलिंग के लिए पहले ही इंडी क्रिएटिव सर्कल्स, फेस्टिवल क्यूरेटर्स और म्यूज़िक लेबल्स के बीच चर्चा में है।
इस ट्रैक को गुजरात के प्रोड्यूसर क्रुनाल ने 158 BPM की इमाइनर बीट पर तैयार किया है। बेहतरीन लिरिकल स्ट्रक्चर और शार्प वर्डप्ले के साथ फोरब्रेन ने ऐसे वर्सेज़ दिए हैं जो ताक़त, मौजूदगी और संघर्ष से कामयाबी की रफ्तार को बयां करते हैं। गाना रायपुर के विभिन्न स्टूडियो सेशन्स में रिकॉर्ड, मिक्स और मास्टर किया गया, जिसमें साउंड इंजीनियर मंथन का सहयोग रहा। इसका साउंड डिज़ाइन एक साथ सिनेमैटिक भी है और रॉ हिप-हॉप भी—जो हेडफोन और स्क्रीन दोनों पर धमाका करेगा।
वीडियो की शूटिंग रायपुर की विविध और कच्ची लोकेशंस पर हुई—जैसे नज़ाकत सैलून, CSA टर्फ, महादेव घाट और डेट्रॉइट हाउस। स्टाइलिंग में A$AP Rocky, Travis Scott और Russ जैसे ग्लोबल हिप-हॉप आइकॉन्स के रिफरेंस हैं, जो भारतीय स्ट्रीट कल्चर के साथ मेल खाते हैं। वीडियो के सिनेमैटोग्राफर अर्मान शर्मा ने 4K क्वालिटी में एक शानदार विज़ुअल नैरेटिव तैयार किया है। पोस्ट-प्रोडक्शन का ज़िम्मा Canfuse के पास है, जो भारत के टॉप रैप वीडियो एडिटर्स में शुमार हैं।
“हमने ऐसा ट्रैक बनाया है जो सिर्फ़ सुनाई नहीं देता, बल्कि स्क्रीन पर उतरता है – एक पूरी फिल्म की तरह।”
यह कहना है फोरब्रेन का, जिन्होंने न सिर्फ़ गाने को लिखा और गाया, बल्कि इसे स्टाइल और डायरेक्ट भी खुद किया