न्यूजीलैंड सीरीज से भारतीय टीम शुरू करेगी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

टी20I विश्वकप खत्म होने के बाद एकदिवसीय विश्वकप 2023 में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में शुक्रवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से दोनों टीमें विश्वकप की तैयारी में जुट जाएंगी। न्यूजीलैंड अपने पिछले पांच वनडे मैच में दो जीता है और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारत ने अपने पिछले पांच वनडे मैचों में एक हारा और चार में जीत दर्ज की है।

भारत के दृष्टिकोण से देखें तो शिखर धवन ने पिछले कुछ सालों में भारत की एकदिवसीय टीम का नेतृत्व किया है। इस दौरान 9 में से 7 मैच जीतने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे।

सूर्यकुमार बरकरार रखना चाहेंगे अपनी फॉर्म

इएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, इस सीरीज में भारतीय टीम प्रबंधन कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को आजमाने की तरफ देख रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उमरन मलिक और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी वनडे में अपनी छाप छोड़ने में सफल होते हैं या नहीं। वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 के बाद वनडे में भी अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में नहीं खेल रहे। ऐसे में भी भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो मुश्किल परिस्थितियों में टीम को जीत दिला सकते हैं। शिखर धवन और शुभमन गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। दोनों ने आठ एकदिवसीय मैचों में तीन शतकीय साझेदारी की है।

दीपक हुड्डा को भारतीय टीम छठे गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के रूप में बल्लेबाज हैं, जो वक्त पड़ने पर भारत के लिए रन बना सकते हैं।

गौरतलब हो कि भारत ने 1983 के बाद 2011 में एकदिवसीय विश्वकप जीता है। इस बार विश्वकप 2023 का आयोजन भारत में किया जाना है। ऐसे में भारतीय टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। इसका फायदा टीम उठाना चाहेगी और तीसरी बार विश्वकप जीतने को देखेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *