नई दिल्ली: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इंडिया बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन से बेहद कम स्कोर वाले मैच में पाकिस्तान को छह रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। भारत के कम स्कोर को देखते हुए उसकी जीत मुश्किल मानी जा रही थी। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद भारत से लेकर अमेरिका तक इंडिया-इंडिया के नारे सुनाई देने लगे। पाकिस्तान की एक और करारी हार से क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने भी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर की एक फनी पोस्ट कर मजे लिए। इसके बाद कई और यूजर्स ने भी इस पर कमेंट और शेयर करते हुए अपने अपने अंदाज में कटाक्ष किए।