अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल की उपस्थिति में संस्कारधानी बिलासपुर में संपन्न हुई छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रथम कार्यकारिणी बैठक

प्रथम कार्यकारिणी बैठक में ही राज्य में 2 नई शाखाओं के गठन को दी गई स्वीकृति

राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा- सम्मेलन द्वारा सैनिक रक्षा सूत्र अभियान में राष्ट्र से 02 लाख राखियां भेजी गई सीमाओं पर तैनात तैनात जवानों के लिए

बिलासपुर शाखा के आतिथ्य में सम्पन्न बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश की पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की भी रही गरिमामय मौजूदगी

छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया ने कहा- छत्तीसगढ़ प्रदेश भी कर रहा रचनात्मक कार्य, साथ ही प्रदेश में भी बहनों में सेवा कार्यों को लेकर है उत्साह

सक्ती- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 27 जुलाई को छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी बिलासपुर में सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई, इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव  रूपा अग्रवाल, अंचल प्रमुख शारदा मेहरिया, छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष  सरोज सुनालिया,प्रादेशिक सचिव प्रेमा अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष  सुधा अग्रवाल रायगढ़,  लता अग्रवाल रायगढ़, गीता अग्रवाल सक्ति,  रेखा महमियां रायगढ़ एवं निर्वित्तमान प्रांतीय अध्यक्ष उषा अग्रवाल सक्ति भी प्रमुख रूप से मौजूद थे

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के तैल चित्र पर पूजा अर्चना के साथ हुआ, तथा इस अवसर पर आगंतुक राष्ट्रीय पदाधिकारियों का शाल- श्रीफल के साथ प्रदेश इकाई की ओर से सम्मान किया गया, तो वही प्रदेश अध्यक्ष  सरोज सुनालिया ने भी स्वागत उद्बोधन देते हुए आगंतुक समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों के प्रथम कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने को प्रदेश के लिए गौरव का विषय बताया, साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की समस्त शाखाएं सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं, एवं सभी बहने अपने- अपने स्तर पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों का सक्रियता के साथ संपादन कर रही हैं

वहीं बैठक के दौरान प्रांतीय सचिव प्रेमा अग्रवाल ने शाखाओं एवं प्रांत द्वारा संपादित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, तो वही प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने भी आज पर्यंत तक के आय-व्यय एवं विभिन्न कोष से संबंधित जानकारियां दी,बिलासपुर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की प्रथम बैठक के दौरान दो नई शाखाओं को खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें प्रथम शाखा स्वर्णभूमि (रायपुर) जिसकी प्रथम अध्यक्ष हेमलता बंसल तथा दूसरी शाखा बिलासपुर जिले के अंतर्गत कोटा जिसकी अध्यक्ष संतोष अग्रवाल है,दोनों ही नवनियुक्त शाखा अध्यक्षों को राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा समनेलन की सम्मान स्वरूप पिन लगाकर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन परिवार में उनका स्वागत किया गया

तथा प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश की 17 शाखाओं से करीब 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने शामिल होकर इस बैठक को सफल बनाया, तो वही राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरा बथवाल ने भी राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों को जानकारी दी तथा बताया कि छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन गठन काल से ही निरंतर सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है, एवं आने वाले समय में भी आप सभी का उत्साह राष्ट्रीय स्तर पर अन्य राज्यों को भी कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहता है,वही  नीरा बथवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों की शाखाओं द्वारा लगभग दो लाख राखियां आगामी रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए सीमा पर तैनात जवानों के लिए रक्षा सूत्र अभियान के तहत भेजी गई हैं, एवं  नीरा ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा आध्यात्मिकता एवं राष्ट्रीयता सत्र पर भी प्रकाश डाला

साथ ही राष्ट्रीय सचिव  रूपा अग्रवाल द्वारा पीएसटी की भी बैठक लेकर आवश्यक जानकारियां दी गई साथ ही विशेष सत्र के दौरान बैनर प्रेजेंटेशन कंपटीशन भी रखा गया, एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिला सुरक्षा टीम द्वारा भी महिलाओं की सुरक्षा हेतु उपस्थित सदस्यों को विधिक जागरूकता से संबंधित कानूनी जानकारी एवं संपर्क नंबर भी दिए गए तथा उपरोक्त बैठक का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अंतर्गत बिलासपुर शाखा के आतिथ्य में किया गया था, साथ ही बिलासपुर की आतिथ्य शाखा द्वारा सम्मेलन के सभी प्रकल्प एवं विशेष समितियों पर मंच के माध्यम से विशेष प्रस्तुति दी गई तथा प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में आगंतुक सभी सदस्यों का आतिथ्य शाखा एवं प्रदेश इकाई की ओर से आभार तथा साधुवाद ज्ञापित किया गया

एवं बैठक में उत्साह के साथ सभी सदस्यों ने सहभागिता की, तथा सभी शाखाओं ने अपनी स्थानीय स्तर पर संपादित कार्यों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर सभी प्रदेश इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों में भी उत्साह देखा गया, वही इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सचिव श्रीमती प्रेमा अग्रवाल ने भी आगंतुक सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *