शक्ति के पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय के निवास पर चल रहा श्रावणी महायज्ञ रुद्राभिषेक कार्यक्रम, भगवान फुलेश्वर महादेव का प्रत्येक सोमवार को पुष्पों से किया जाता है अभिषेक

विगत 44 वर्षों से निरंतर पंडित धरनीधर पांडेय की प्रेरणा से लोग फुलेश्वर महादेव की कर रहे पूजा- अर्चना

शक्ति अंचल के वरिष्ठ, जाने-माने प्रसिद्ध ज्योतिषी एवं प्रकांड विद्वान के रूप में जाने जाते थे पंडित धरणीधर प्रसाद पांडेय

10 अगस्त को विशेष पूजा अर्चना के साथ दिया जाएगा रुद्राभिषेक कार्यक्रम को विश्राम

सक्ती-शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 09 रानी सागरपारा स्थित अंचल के प्रतिष्ठित पंडित स्वर्गीय धरणीधर प्रसाद पांडेय के निवास पर उनके सुपुत्र पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय द्वारा 14 जुलाई 2022 से निरंतर प्रत्येक सोमवार को श्रावणी महायज्ञ के रूप में रुद्राभिषेक किया जा रहा है

तथा इस अवसर पर जहां फुलेश्वर महादेव को सुबह से ही आसपास के लोग रुद्राभिषेक करने के लिए सपरिवार पहुंच रहे हैं,तो वही इस संबंध में पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय ने बताया कि उनके पूज्य स्वर्गीय पिता धरणीधर प्रसाद पांडेय ने विगत 44 वर्ष पूर्व सावन मे रुद्राभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ किया था, तथा 44 वर्षों से निरंतर उनके परिवार द्वारा इस धार्मिक आयोजन को किया जा रहा है,जिसमें इस वर्ष 2022 में 14 जुलाई से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है, जो कि निरंतर पूरे सावन माह चलेगा, तथा 10 अगस्त दिन- गुरुवार को हवन एवं विशेष पूजा अर्चना के साथ इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम को विश्राम दिया जाएगा

पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को होने वाले इस विशेष रुद्राभिषेक कार्यक्रम के लिए तड़के सुबह से ही आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से भगवान फुलेश्वर महादेव को पुष्प अर्पित करने के लिए विभिन्न प्रकार के फूल लाए जाते हैं, तथा फूलों को लाने के बाद उसे शिवभक्त माला के रूप में पिरोने का कार्य करते हैं, तथा पुष्प के माध्यम से फुलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया जाता है, एवं इस रुद्राभिषेक में पूरे मोहल्ले वासी सहित जिले तथा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोग सपरिवार पहुंचते हैं,तथा लोग अपनी आस्था व्यक्त करते हैं

पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय एवं उनकी धर्मपत्नी संगीता पांडेय प्रत्येक सोमवार को होने वाले इस श्रावणी मास के रुद्राभिषेक कार्यक्रम के लिए वृहद रूप से तैयारियां करते हैं, साथ ही इस दौरान मंत्रोचार के साथ फुलेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया जाता है, तथा पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय कहते हैं कि फुलेश्वर महादेव की आराधना मात्र से ही लोगों के सारे संकटों का निवारण होता है, तो वहीं लोगों की मन्नतें भी पूरी होती हैं, उल्लेखित हो कि इस वर्ष फुलेश्वर महादेव के रुद्राभिषेक को लेकर भी शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, एवं पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय ने भी 10 अगस्त को होने वाले श्रावण मास के इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम के अंतिम दिवस सभी शिव भक्तों को सपरिवार इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह भी किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *