शक्ति के सामुदायिक भवन में विद्युत मंडल द्वारा आयोजित किया गया बिजली महोत्सव 2022 कार्यक्रम का आयोजन

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे राज्य में मनाया जा रहा उज्जवल भारत- उज्जवल भविष्य, पावर 2047

चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल एवं नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग हुए शामिल

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल सहित एनटीपीसी लारा के भी अधिकारी रहे मौजूद

5 हितग्राहियों को विद्युत मंडल की योजना के अंतर्गत किया गया सम्मानित

विद्युत मंडल शक्ति के सहायक अभियंता एन. के.सोनी ने कहा- केंद्र एवं राज्य द्वारा चलाई जा रही विद्युत योजनाओं की जानकारी दी जा रही बिजली महोत्सव में

सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड संभाग शक्ति द्वारा 31 जुलाई को शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम स्थित परशुराम सांस्कृतिक भवन में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर उज्ज्वल भारत- उज्जवल भविष्य पावर-2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा यह सप्ताह के रूप में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक विद्युत मंडल द्वारा मनाया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव, नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल, नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, शक्ति शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष विजय जायसवाल, सहित अन्य अतिथि गण एवं विद्युत मंडल के अधिकारी मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड के अधिकारियों ने बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर लोगों को बिजली के प्रति जागरूक करने तथा विद्युत बचत एवं शासन की विद्युत संबंधी योजनाओं की जानकारी देने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, तथा इस दौरान आगंतुक गणमान्य नागरिकों से भी विद्युत मंडल की सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में सुझाव लिए गए, साथ ही विद्युत मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं लोगों को विद्युत संबंधी सुविधाओं की जानकारी दी गई

 

तथा इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव एवं नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में विद्युत मंडल द्वारा आज घर घर बिजली पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, तथा एक समय था जब लोग बिजली का कनेक्शन लेने के लिए परेशान होते थे, किंतु आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोगों को घर-घर बिजली दी जा रही है, साथ ही आम बिजली उपभोक्ताओं को भी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की सहायता दी जा रही है, साथ ही कृषि कार्यों में भी विद्युत के उपयोग पर किसानों को भी इसका लाभ दिया जा रहा है,इस दौरान नगरपालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने विद्युत मंडल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज जिस गति से विद्युत मंडल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है, उससे बिजली उपभोक्ताओं में भी काफी प्रसन्नता है, तथा लोगों को त्वरित बिजली के कनेक्शन देना,मीटर लगाना सहित बेहतर सुविधाएं विद्युत मंडल द्वारा दी जा रही है

 

इस दौरान विद्युत मंडल के भी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे तथा आगंतुक सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड की ओर से आभार व्यक्त किया गया, बिजली महोत्सव कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड संभाग शक्ति के सहायक अभियंता नंदकिशोर सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर किया जा रहा है, तथा इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित योजनाओं एवं समस्त कार्यों की जानकारी आम नागरिकों को दी जा रही है, साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के द्वारा भी जो विद्युत उपभोक्ताओं के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जाते हैं,उसकी भी जानकारी दी जा रही है, इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल शक्ति के अंतर्गत शासन की योजना जिसमें घरेलू विद्युत उपयोग के दौरान 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना से लाभान्वित होने वाले पांच हितग्राहियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

31 जुलाई को सम्पन्न बिजली महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अधीक्षण अभियंता वी के जैन, कार्यपालन अभियंता यू के शुक्ला, एनटीपीसी लारा के जनसंपर्क अधिकारी विष्णु साहू, सहायक अभियंता नंदकिशोर सोनी, सहायक अभियंता डभरा एच एस राठौर,विद्युत मंडल शक्ति शहर के जूनियर इंजीनियर त्रिलोकचंद पटेल, शक्ति ग्रामीण के जूनियर इंजीनियर नंदलाल भारद्वाज, बाराद्वार के जूनियर इंजीनियर डी एस राज,अड़भार के कनिष्ठ यंत्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, नगरदा की जूनियर इंजीनियर प्रीति लकरा, कार्यपालन अभियंता चांपा के एन सिंह,कार्यपालन अभियंता जांजगीर के सी खोटे, कार्यपालन अभियंता (सतर्कता) जांजगीर सैयद मुख्तार, क्रेडा के अधिकारी निलेश किरण, कश्यप,पवन राठौर सहित विद्युत मंडल के अन्य अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड संभाग शक्ति के भी समस्त विद्युत कार्यालय के कर्मचारी एवं अन्य नागरिक गण भी मौजूद रहे*

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *