पुलिस एवं जनता के बीच बेहतर संबंध बनाने हेतु थाना बचेली पुलिस द्वारा ग्राम नेरली स्कूलपारा में लगाया गया जन चौपाल

जन-चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं/शिकायतो का मौके पर किया गया निराकरण।
 अपराधो से बचने के संबंध में दी गई जानकारी।

जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में जनता एवं पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाये रखने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 12.01.2023 को बचेली पुलिस द्वारा ग्राम नेरली स्कूलपारा के ग्राम पंचायत कार्यालय में जन चौपाल लगाकर ग्राम नेरली के सरपंच, पंच एवं ग्रामवासियों की बैठक लेकर जन संवाद कर ग्राम की समस्याओं को सुना गया तथा मौके पर उनके समस्याओं का निराकरण भी किया गया। जन चौपाल में उपस्थित लोगो को विभिन्न् अपराधों जैसे महिलाऐ एवं बाल अपराध, युवा पीढ़ी को नशे से बचने एवं सायबर क्राईम संबंधी, ऑनलाईन बैकिंग फ्रॉड, सड़क दुर्घटनाओं से बचने यातायात नियमों की जानकारी, सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराधों एवं रोकथाम हेतु जानकारी दी गई तथा सभी को कानून का पालन करने, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी प्रकार की समस्या होने एवं संदिग्ध लोगों व मुसाफिरों के संबंध में जानकारी होने पर पुलिस थाना बचेली के शासकीय मोबाईल नंबर 07857-230337 एवं थाना प्रभारी के शासकीय नंबर 94791-94316 पर संपर्क करने हेतु समझाईश दिया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *