छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सम्मेलन में सैकड़ो पत्रकार हुए शामिल

किरन्दुल- प्रदेश में पत्रकारों का सबसे वृहद संघ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रादेशिक पत्रकार सम्मलेन एवम सम्मान समारोह का आयोजन 12 फरवरी रविवार को बालोद की चुरगिया मांगलिक प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया,प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी,महासचिव विश्व दीपक राई एवम अन्य विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्र में पत्रकारों की योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में प्रदेश में ग्रामीण या छोटे शहर के पत्रकारों को भी बड़े शहरों की जैसे सुविधा देने एवम पत्रकार सुरक्षा लागू करने की बात कहीं साथ ही बालोद में शीघ्र ही पत्रकार भवन निर्माण करवाने की घोषणा की।

प्रदेश अध्यक्ष आरविंद अवस्थी ने सभी पत्रकारों को उनकी हक दिलाने की बातें कही। सम्मेलन में पत्रकारिता के भविष्य की चुनौतियों के साथ ही पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनाए रखने पर बल दिया गया।जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संघ के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना,राजेन्द्र सक्सेना,रामकृष्णा बैरागी,संजीव दास,किशोर जाल के साथ प्रदेश भर से सैकड़ो पत्रकार उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *