कर वसूली के लिए विशेष शिविर- नगर पंचायत और अड़भार में जलकर, संपत्ति कर, समेकित कर वसूली के लिए चलेगा विशेष अभियान, शहर में स्वच्छता का कार्य चल रहा जोरों से

सक्ति- शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने 7 फरवरी 2023 को एक आदेश जारी कर शहर के विभिन्न वार्डों में करदाताओं से कर वसूली कार्य करने के लिए विशेष अभियान के तहत कर्मचारियों को ड्यूटी दी है, जिसके तहत नगर पंचायत अड़भार के सहायक राजस्व निरीक्षक योगेंद्र कर्ष को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं श्री कर्ष के द्वारा 13 फरवरी को वार्ड क्रमांक- 01 का शिविर फरवरी को सामुदायिक भवन में, 14 फरवरी को वार्ड क्रमांक 2 का शिविर नेवता धोबिन चौक में एवं 15 फरवरी को वार्ड क्रमांक 3 का शिविर रामलखन घर के पास विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा

इसी तरह सहायक ग्रेड 3 चंद्रहास देवांगन सहायक नोडल अधिकारी 16 फरवरी को वार्ड क्रमांक 4 का शिविर चबूतरा के पास, 17 फरवरी को वार्ड क्रमांक 5 का शिविर बस स्टैंड के पास एवं 20 फरवरी को वार्ड क्रमांक 6 का शिविर मत्तूलाल घर के पास आयोजित होगा,तथा दैनिक वेतन भोगी निर्देश तिवारी द्वारा 21 फरवरी को वार्ड क्रमांक 7 का शिविर घुटकूराम घर के पास, वार्ड क्रमांक 8 का शिविर 22 फरवरी को शारदा देवांगन घर के पास, दैनिक वेतन भोगी मुन्ना लाल देवांगन द्वारा 23 फरवरी को वार्ड क्रमांक 9 का शिविर बनिया राम रात्रे घर के पास, 24 फरवरी को वार्ड क्रमांक 10 का शिविर राम सप्ताह चौक के पास, दैनिक वेतन भोगी छबीलाल राठौर द्वारा 27 फरवरी को वार्ड क्रमांक 11 का शिविर राजेश साहू घर के पास,28 फरवरी को वार्ड क्रमांक 12 का शिविर भरत जलतारे घर के पास, 1 मार्च को वार्ड क्रमांक 13 का शिविर बिजली ऑफिस के पास, प्लेसमेंट कर्मचारी मनोज खूंटे के द्वारा वार्ड क्रमांक 14 का शिविर 2 मार्च को कोटवार घर के पास एवं 3 मार्च को वार्ड क्रमांक 15 का शिविर नहर पार में लगाए जाएगा तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी अड़भार ने इस विशेष कर वसूली अभियान हेतु नगर पंचायत के सफाई दरोगा विकास देवांगन को शिविर में कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था हेतु आवश्यकता अनुसार सफाई कर्मचारी भेजने का भी निर्देश दिया है, तथा नगर पंचायत द्वारा आयोजित इस विशेष कर वसूली अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने वार्डों में लगने वाले इस विशेष शिविर में अपने सभी करों का भुगतान समय पर करें|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *