रायगढ़। जिले में मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के. चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में मौसमी बीमारियों के प्रकरण को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य टीम से जिला नोडल अधिकारी डॉ.के.डेनियल, आरएमएनसीएच, जिला सलाहकार डॉ. राजेश मिश्रा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ.कल्याणी पटेल एवं जिला माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट सुश्री ज्योति खरे के द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण किया जा रहा है।
मौसम में बदलाव के फलस्वरूप वर्तमान में जिले में मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी-खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त के प्रकरण बढ़ रहे हैं। जिसके दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में 24 अगस्त को विकासखंड विजयनगर (धरमजयगढ़) के ग्राम ओंगना में उल्टी-दस्त के प्रकरण की सूचना प्राप्त होने पर उपरोक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.भगत द्वारा विकासखंड स्तरीय चिकित्सीय दल का गठन किया गया। जिनके द्वारा शिविर लगाकर प्रात एवं रात्रि में ड्यूटी किया जा रहा है। शिविर में आने वाले सर्दी-खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त के मरीजों का उपचार कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की जा रही है।