शक्ति में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया हर्षोल्लास के साथ

भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान ने किया हटरी धर्मशाला में पर्यावरण संरक्षित करने की दिशा में पौधों का वितरण

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति ने भी गुरु पूजन के साथ ही किया वृक्षारोपण का कार्य

विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी के निवास पर भी गुरु पूर्णिमा पर लोगों ने लिया आशीर्वाद

सक्ति– 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर शहर सहित अंचल में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया, तथा गुरु पूर्णिमा के मौके पर जहां शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी सुबह गुरु पूर्णिमा पर पूजन कार्यक्रम किया गया तो वहीं विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया

तथा शक्ति शहर की हटरी धर्मशाला में भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा भी गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन करते हुए वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया तो इस अवसर पर आगंतुक लोगों को भेंट स्वरूप वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षित करने की दिशा में पौधे वितरित किए गए, इस अवसर पर जहां सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा (टेमर वाले) एवं आचार्य देवकृष्ण जी महाराज के सानिध्य में भागवत प्रवाह अध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी/ सदस्य भी मौजूद रहे तथा आचार्य गणों का आगंतुक जनो ने गुरु पूजन भी किया, साथ ही उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया एवं इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक संतोष दास महंत एवम टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी

वहीं शक्ति शहर के विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी जी के निवास पर भी गुरु पूर्णिमा के महोत्सव पर लोगों ने पहुंचकर सपरिवार उनका आशीर्वाद लिया, तथा गुरु पूजन भी किया, वही शक्ति के पराशक्ति ज्योतिष पीठ में भी महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती (भरत महाराज) के सानिध्य में गुरु पूजन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम हुआ तथा राज्य के विभिन्न स्थानों से लोग इस अवसर पर पहुंचे हुए थे, गुरु पूर्णिमा के मौके पर जहां लोगों ने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया तो वही गुरुओं की पूजा भी की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *