धर्म की नगरी खरसिया में 7 सितंबर से प्रारंभ हुई भव्य श्री राम कथा, प्रथम दिवस श्री राम जानकी मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु भक्तजन, प्रथम दिवस श्री राम कथा महिमा एवं शिव पार्वती विवाह के प्रसंग पर कथा वाचक राजन जी महाराज ने कराया भक्तों को कथा का रसपान

07 से 15 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर से 3:00 से 6:00 बजे तक टाउन हॉल खरसिया में होगा कथा का कार्यक्रम

खरसिया के सियाराम सखा मंडल द्वारा करवाया जा रहा भव्य राम कथा का कार्यक्रम

सक्ती– छत्तीसगढ़ प्रदेश की धर्म की नगरी खरसिया शहर में सियाराम सखा मंडल द्वारा 7 सितंबर से भव्य श्री राम कथा का आयोजन का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर कथावाचक परम पूज्य राजन जी महाराज के कुशल सानिध्य में श्री राम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकली तथा इस शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह लोगों ने इसका स्वागत करते हुए इस यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाया

तो वही खरसिया के प्रसिद्ध टाउन हॉल मैदान में चल रहे इस श्री राम कथा आयोजन में प्रथम दिवस श्री राम कथा महिमा एवं शिव पार्वती विवाह के प्रसंग पर कथावाचक परम पूज्य राजन जी महाराज ने अपने मुखारविंद से भक्तों को कथा का रसपान कराया, वहीं प्रथम दिवस ही हजारों की संख्या में लोग राम कथा को सुनने उमड़ पड़े तथा सियाराम शाखा मंडल द्वारा भव्य रूप से पंडाल का निर्माण किया गया है, साथ ही यह कथा 15 सितंबर तक चलेगी एवं प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक इस कथा का समय रखा गया है

वही 8 सितंबर को श्री राम जन्मोत्सव, 9 सितंबर को श्री राम बाल लीला, 10 सितंबर को धनुष भंग, 11 सितंबर को श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 12 सितंबर को श्री केवट प्रसंग, 13 सितंबर को भरत चरित्र, 14 सितंबर को शबरी प्रसंग एवं अंतिम दिवस 15 सितंबर को श्री सुंदरकांड पाठ के साथ ही श्री राम राज्याभिषेक का सुंदर प्रसंग होकर कथा विश्राम होगी

 

उपरोक्त कथा के आयोजन को लेकर जहां श्री सियाराम सखा मंडल आयोजक संस्था सहित पूरे खरसिया वासी जुटे हुए हैं, तथा वृहद रूप से इसका प्रचार-प्रसार भी किया गया है, साथ ही श्रद्धालु श्रोतागण भी इस श्री राम कथा का श्रवण कर रहे हैं, श्री राम कथा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए सियाराम सखा मंडल खरसिया के सदस्यो के संपर्क नंबर- 74898 72020, 7898590303, 98268 88462, 9926128010 पर संपर्क किया जा सकता है एवं धर्म की नगरी खरसिया में हो रहे आयोजन को लेकर लोगों में भी राम कथा के प्रति काफी उत्साह है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *