VIDEO: अच्छी वर्षा से जलाशयों में पर्याप्त जलभराव, किसानों को दी जा रही सिंचाई सुविधा, ईई बोले: जिले के 43 हजार 357 एकड़ में की जा चुकी हैं सिंचाई-

बालोद- जिले के सभी जलाशयों में पर्याप्त जल उपलब्ध हैं। किसानों को आवश्यकता अनुसार उन्हें सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। अच्छी बारिश होने से जिले के छोटे-बड़े जलाशयों में जलभराव की स्तिथि बेहतर हैं। जिसकी वजह से अब किसानों की मांग के अनुरुप सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। जिले के सभी जलाशयों के गेट खुलने के बाद रोजाना पानी खेतो में पहुच रहा है। वही जिले के बड़े जलाशयों की बात करे तो वर्तमान स्तिथि में तांदुला जलाशय में 98 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 98 प्रतिशत, गोंदली जलाशय में 86 प्रतिशत और मटियामोती जलाशय में 99 प्रतिशत तक का जलभराव है। वही जिले के 136 छोटे जलाशयों में 86 प्रतिशत का जलभराव है। सिंचाई विभाग की ईई टीसी वर्मा की माने तो किसानों की मांग के अनुरूप जलाशयों से पानी छोड़ा गया है। अब तक जिले के 43 हजार 357 एकड़ में सिंचाई की जा चुकी है। तो वही मटियामोती जलाशय से राजनांदगांव जिले के डोंगरगगांव ब्लॉक के लगभग 25 गावों में भी सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया है। आगे भी किसानो के मांग के अनुसार पानी छोड़ा जाएगा। वर्मा ने आगे बताया कि नहरों में टूट फुट, क्षतिग्रस्त होने की स्तिथि में तत्काल मरम्मत कार्य किया जा रहा हैं एवं कही भी अनावश्यक जल की बर्बादी नही की जा रही हैं और न ही नाले-नदियों में अनावश्यक बहने दिया जा रहा हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *