शक्ति की पावन धरा पर होगा भव्य भागवत कथा का आयोजन- शक्ति के शुभम ग्रीन्स में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक होगी दुबलधनिया सिंघल परिवार की पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा, सुप्रसिद्ध कथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज जी करवाएंगे कथा का रसपान, 20 स्थानों के परिवार जनों द्वारा किया जा रहा धार्मिक उत्सव

सक्ति– देश के विभिन्न स्थानों में निवासरत दुबलधनिया सिंघल परिवार के 20 स्थानो के परिवारजनों द्वारा आगामी 17 सितंबर से 23 सितंबर तक शक्ति शहर के शुभम ग्रीन्स में पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भागवत मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज जी अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे

उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक दुबलधनिया सिंघल परिवार के सदस्यों ने बताया कि 17 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से श्री राम जानकी मंदिर शक्ति से शोभायात्रा निकलेगी, जो की शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए शुभम ग्रीन्स कथा स्थल पहुंचेगी एवं 17 सितंबर रविवार को श्री गणेश पूजन, श्री भागवत महात्मय कथा एवं गोकर्ण व्याख्यान, 18 सितंबर सोमवार को भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म एवं सुकदेव परीक्षित संवाद , 19 सितंबर मंगलवार को कपिल देव मुनि संवाद, ध्रुव चरित्र, शिव सती प्रसंग, 20 सितंबर बुधवार को नर्सिंग अवतार, वामन अवतार, राम अवतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, 21 सितंबर गुरुवार को बाल लीला, गिरिराज पूजन, एवं 56 भोग, 22 सितंबर शुक्रवार को कंस वध, गोपी गीत, एवं रुक्मणी विवाह, 23 सितंबर शनिवार को सुदामा प्रसंग,परीक्षित मोक्ष एवं व्यास पूजन होगा तथा श्रीमद् भागवत कथा पश्चात 17 अक्टूबर को हटरी धर्मशाला शक्ति में दोपहर 12.30 बजे से सार्वजनिक भंडारा प्रसाद कार्यक्रम भी संपन्न होगा

आयोजक परिवार के सदस्यों ने बताया की कथा प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होगी एवं दुबलधनिया सिंघल परिवार द्वारा आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भव्य रूप से शुभम ग्रीन्स में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, तथा आयोजक परिवार के 20 स्थान में निवासरत परिवारजन जहां इस पूरे आयोजन में शामिल होंगे तो वहीं सुप्रसिद्ध भागवत कथा मर्मज्ञ अतुल कृष्ण भारद्वाज जी देश के एक बड़े कथा वाचक के रूप में जाने जाते हैं, आयोजक परिवार ने सभी धर्म प्रेमियों को सह परिवार कथा श्रवण कर पुण्य का भागी बने का आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *