वाराणसी में बढ़ा गंगा जलस्तर, कभी भी पार हो सकता है खतरे का निशान

वाराणसी. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश बाढ़ का असर वाराणसी में दिखाई दे रहा है. गंगा का जलस्तर एक बार फिर से तेजी के साथ बढ़ने लगा है. यही वजह है कि वाराणसी के दक्षिण में स्थित अस्सी घाट और उत्तरी में बना नमो घाट भी डूब चुका है. गुरुवार से 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ा था. शुक्रवार को 8 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा.

जिससे कई निचले इलाकों में लोग टेंशन में आ गए हैं. वहीं केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक रफ्तार यही रही तो 24 घंटे के अंदर जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर जाएगा. गुरुवार की सुबह गंगा का जलस्तर फिर 7.54 मीटर था जो शुक्रवार की सुबह 68.44 मीटर पर पहुंच गया है. यह चेतावनी बिंदु से करीब डेढ़ मीटर और खतरे के निशान से ढाई मीटर नीचे है. बनारस में चेतावनी बिंदु 70.26 और खतरे के निशान 71.26 मीटर है.

जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम का नंबर जारी कर दिया है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन कंट्रोल नंबर 0542 225 08550 जारी कर दिया है और लोगों से अपील की गई है किसी भी तरह की मदद के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि बाढ़ से बचाव में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी तैयारी पूर्ण करें.. ग्रामीण इलाकों में 40 बॉल्स बनाने के साथ सदर तहसील में 33 और राजा तालाब में चार शिविर लगाए गए हैं. जिला प्रशासन ने गंगा के तटवर्ती कॉलोनी में भी नजर ना रखने का आदेश दिया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *