G20 एजुकेशन वर्क एवम् जनभागीदारी पखवाड़ा कार्यक्रम मिडिल स्कूल नवापारा कलां तथा प्राथमिक शाला स्टेशन भाटा में हुआ आयोजित

सक्ति- भारत सरकार मंत्रालय स्कूल शिक्षा विभाग ,तथा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवम् जिला सक्ति की क्लेक्टर सुश्री नुपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार, सक्ति खण्ड समन्वयक राधेश्याम शर्मा जी मुख्य आतिथ्य एवम् मार्गदर्शन में एवम् सरपंच प्रीती लालिमा पटेल सरपंच प्रतिनिधि शिक्षाविद् रामनाथ पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में एवम् शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल पटेल की अध्यक्षता एवम् कुशल नेतृत्व मे मिडिल स्कूल नवापारा कला में जनभागीदारी चेतना रैली एवम् शाला विकास योजना ,प्रवेश उत्सव सम्बन्ध में बैठक एवम् कार्यशाला का आयोजन हुआ ,जिसमे मुख्य अतिथि के आसंदी से खण्ड समन्वयक राधे शयाम शर्मा ने कहा कि बच्चों क्षेत्र के सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश दिलाना है कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे,स्कूल में निशुल्क पुस्तक गणवेश मिलेगा ,सभी जनभागीदारी समुदाय और शिक्षक पालक समन्वय बनाकर स्कूल के सर्वांगीण विकास के लिए शाला विकास योजना बनाकर कार्य करे ,स्कूल के बच्चों का तिलक लगाकर पुस्तक वितरण करते हुए बच्चों को नए शिक्षा सत्र में मन लगा कर पढ़ने की शुभकामनाये प्रदान किये , विशिष्ट अतिथि के आसंदी से सरपंच प्रीती लालिमा पटेल एवम् शिक्षाविद व
रामनाथ पटेल ने शाला सुरक्षा के सम्बन्ध में गाव के लोगो को सक्रीय और जागरूक होने के लिए प्रेरित किया,साथ ही गाँव के प्रतिभाशाली छात्रो को सम्मान देने की बात कही ताकि बच्चों को प्रेरणा मिल सके,साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और प्रबन्धन समिति का पूरा सपोर्ट है, विद्यालय के हित में नवाचार करने के लिए तन मन से समर्पित है,साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल पटेल ने बताया कि ग्राम के सभी सक्रीय सदस्यों को जनभागीदारी सदस्यों को स्कूल के प्रति समर्पित भावना से कार्य करना है

एवम् स्कूल में शैक्षणिक गुणवता के साथ साथ शाला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, संकुल केंद्र प्रभारी दुबे ने बताया कि ग्राम के समुदाय के लोगो को स्कूल को अपना घर समझ कर निस्वार्थ भावना से स्कूल के प्रति अपना अमूल्य योगदान देने हेतु अपील किये, शैक्षिक समन्वयक मोहन प्यारे पटेल ने बैठक में अपना सुझाव ब्यक्त किया कि प्रबन्धन समिति और ग्राम पंचायत अगर विद्द्यालय का सपोर्ट करेंगे तो निश्चित ही बच्चों का विकास होगा,आज के कार्यशाला एवम् बैठक में शाला के प्रधान पाठक विजय कुमार दिवाकर, शिक्षिका लीला महंत , शिक्षिका लक्ष्मी राठौर,शिक्षक सुरेन्द्र श्रीवास ,शिक्षक लक्ष्मीकांत गबेल , प्रधान पाठक प्राथमिक स्कूल नवापारा कला कीर्तन लाल यादव , मध्यान्ह भोजन संचालन समूह के अध्यक्ष कृष्णा कवर जी ,प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष मोतीलाल पटेल जी,सदस्य बलराम पटेल,अमरलाल पटेल, ललिता कवर, सीता बाई कवर,रत्न लाल, संकुल समन्वयक मोहन प्यारे पटेल जी,प्राचार्य दुबे जी,खण्ड समंवयक राधेश्याम शर्मा, सरपंच प्रीटी लालिमा पटेल,सरपंच प्रतिनिधि रामनाथ पटेल,सफाई कर्मचारी सरिता पटेल,बैठक ब्यवस्था एवम् विशेष सहयोगी युवा साथी बलराम पटेल तथा सुभाष पटेल का विशेष योगदान रहा, ग्राम के बहुत से सक्रीय सदस्य गण पालक ,एवम् छात्र छात्राएं विराजमान थे ,कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक विजय दिवाकर जी ने किया,एवम् आभार प्रकट शिक्षक सुरेन्द्र श्रीवास ने किया,उक्त जानकारी ब्लॉक मिडीया प्रभारी पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप ने दी है

 

शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशनभाटा में जी-20 जनभागीदारी में हुए विभिन्न कार्यक्रम

सकती-G20 जनभागीदारी पखवाड़ा अंतर्गत 13 जून को को G 20 जनभागीदारी पखवाड़े हेतु कार्यशाला का आयोजन प्रमुख सचिव डां आलोक शुक्ला के आदेशानुसार एवम कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना सक्ति के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे एवं विकास खंड शिक्षाअधिकारी के पी राठौर समग्र शिक्षा एवं बीआरसी सक्ति राधेश्याम शर्मा के निर्देशन में शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशन भांठा में बीआर सी सक्ति राधेश्याम शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया शाला में विभिन्न कार्य इस हेतु शासन के निर्देशानुसार ग्राम के गणमान्य नागरिकों पालको व शाला के बच्चों की मदद से महिलाओं का उन्मुखीकरण किया गया एवं शाला प्रवेशोत्सव से पूर्व जनचेतना एवं रैली का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम के पालक गण एवं महिलाएं तथा शाला के प्रधान पाठक शरद कुमार पटेल एवं शिक्षिकाएं नीरा साहू ,कुमारी केवरा बाई सूर्यवंशी, पुष्पा लता कुर्रे सम्मिलित थे,इस कार्यक्रम के अंतर्गत माताओ को अंगना म शिक्षा से सम्बंधित गतिविधियो की जानकारी दी गई। जिला मीडिया प्रभारी शैल पाण्डेय ने कहा कि ब्लॉक टीम व शिक्षको की शिक्षा के प्रति समर्पित भावना ,जो भीषण गर्मी में भी शिक्षा ,एवं जीरो ड्रॉप आउट की संकल्प के लक्ष्य को पूरा करने की योजना एवं FLN को सफल बनाने की प्रयास बेहतर हुआ

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *