RES विभाग के कार्यों पर कलेक्टर की नाराजगी, नूपुर ने लगाई फटकार, समय-सीमा की बैठक के साथ जनदर्शन में सुनी समस्याएं, जिले के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्यो की ली बैठक

सक्ति-सक्ती कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी ग्राम पंचायत और गावो में मनरेगा के तहत काम स्वीकृत करवाके कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हर गांव और ग्राम पंचायत में कोई ना कोई कार्य अवश्य हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूल, छात्रावास और आश्रमों में वृक्षारोपण कराते हुए सभी संबंधित विभागों को वृक्षारोपण की तैयारी किए जाने के निर्देश दिए,बैठक में कलेक्टर ने सभी तहसीलदारो को जिले में उपलब्ध फ़र्टिलाइज़र और उनके वितरण किए जाने के कार्यों की नियमित निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत किए जा रहे धीमे निर्माणकार्य पर नाराजगी जताई और स्कूल जतन योजना तथा सेजेस के प्रगतिरत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन और एफएलसी के कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्रस्तावित मतदान केंद्रों के सामने दीवार पर मतदान केंद्र की सामान्य जानकारी की पेंटिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय रहते जिले में निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है,साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी तहसीलदारों को आरबीसी 6-4 के प्रकरणो की आधारभूत जांच संबंधित स्पॉट पर जाकर करने के बाद ही आगे की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को गंभीरता से इनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, रीपा योजना, बेरोजगारी भत्ता, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, चिटफंड, प्रधानमंत्री आवास योजना, डीएमएफ मद अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों सहित अन्य निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति, जल जीवन मिशन के कार्य, अमृत सरोवर योजना, सीमार्ट, विधवा पेंशन सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की विस्तार से समीक्षा किए। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों के लंबित टीएल प्रकरणों, जनशिकायत की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर, सर्व एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे

कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं, आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश,जनदर्शन में कुल 32 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती- कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कलेक्टोरेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और आमनागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जनदर्शन में आज कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं,आज जनदर्शन में जैजैपुर विकासखंड के ग्राम शिकारीनार निवासी मनहरण लाल चंद्रा सीमांकन आदेश प्रतिलिपि प्रदान करने का आवदेन लेकर पहुंचे, इसी प्रकार नीराबाई सोनवानी पति जानकी प्रसाद ग्राम सेंदरी तहसील बाराद्वार ने संबंधित पुलिस थाना नगरदा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज किए जाने का निर्देश देने के संबंध में आवदेन लेकर पहुंचे, जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलादुला की जय बजरंग महिला स्व सहायता समूह की सभी पदाधिकारी सदस्य एवं सचिव को निकालकर कार्यवाही एवं प्रस्ताव पंजी को अपने पास रखकर अकेला अध्यक्ष द्वारा समूह संचालन किये जाने के सम्बंध में उचित कार्यवाही करने के लिए आवदेन लेकर पहुंचे हुए थे, जैजैपुर तहसील के ग्राम सेंदरी निवासी गोरेलाल बर्मन ने ग्राम पंचायत सेंदरी के वार्ड नं.7 एवं 8 में गली में सीसी रोड़ बनवाने के सम्बंध में आवेदन सहित अन्य आवेदको द्वारा नामांतरण, आवास निर्माण, विधवा पेंशन, कृषक सम्मान निधि की राशि दिलाने संबंधी कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए, कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जा रहा है

कलेक्टर ने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्यों की ली बैठक,जिले के समस्त स्कूलों में 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सक्ती- कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय हाई स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल और स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के प्राचार्य की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के समस्त स्कूलों में 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों को शासन के गाइडलाइन अनुसार प्रवेश उत्सव मनाने तथा इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क गणवेश,पाठ्यपुस्तक और साइकल का वितरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी सत्र 2023- 24 में बेहतर परिणाम लाने की दिशा में कार्य करने कहा,बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत व निर्माणकार्य की जानकारी ली तथा विकासखंड स्तरीय समिति को प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट तैयार कर जानकारी उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान देते हुए उनके विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में छात्र छात्राओं के लिए स्कूल डायरी, इकाई मूल्यांकन हेतु विषयवार तैयारी करने, इकाई मूल्यांकन और मासिक मूल्यांकन की तिथि की जानकारी सूचना पटल पर प्रदर्शित करने तथा समय-समय पर पालक-शिक्षक की बैठक आयोजित किए जाने कहा। बैठक में सर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी और विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य तथा सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *