19 से 26 जनवरी तक चांपा शहर के नवनिर्मित रानी सती दादी जी के भव्य मंदिर का होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह, चरण पादुका महोत्सव एवं महा मंगल पाठ, चांपा शहर में सप्ताह भर रहेगी रानी सती दादी जी की आस्था की विशेष धूम

कोसा- कासा- कंचन की नगरी चांपा शहर के हसदेव नदी के तट पर स्थापित किया गया है रानी सती दादी जी का भव्य मंदिर

देश के प्रसिद्ध भजन गायक सौरभ मधुकर एवं केशव मधुकर के दादी भजनों की होगी सुंदर प्रस्तुति

आचार्य गोस्वामी गोविंद बाबा,आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी के सानिध्य में होगा प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह

13000 निशानों का अर्पण ,इक्कीस सौ सवामणी का प्रसाद एवं 2100 छपन भोग प्रसाद होंगे इस महोत्सव के प्रमुख आकर्षण

चांपा की प्रतिष्ठित श्री नारायणी धाम सेवा समिति द्वारा जन सहयोग से किया गया है इस भव्य मंदिर का निर्माण

देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में सपरिवार शामिल होंगे दादी भक्त

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोसा, कासा, कंचन की नगरी चांपा शहर में वर्षों पूर्व प्रारंभ हुए श्री नारायणी धाम सेवा समिति के रानी सती दादी जी के भव्य मंदिर का निर्माण अब पूर्णता की ओर है, तथा इस नवनिर्मित मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह,महा मंगल पाठ एवं चरण पादुका उत्सव का आयोजन आगामी 19 से 26 जनवरी 2023 तक होने जा रहा है,, एवं इस आयोजन में जहां देश के प्रसिद्ध भजन गायक सौरभ मधुकर एवं केशव मधुकर रानी सती दादी जी के अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे तो वहीं इस दौरान महा मंगल पाठ का भी आयोजन होगा साथ ही इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समस्त कार्यक्रम मथुरा निवासी गोस्वामी गोविंद बाबा, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी के सानिध्य में संपूर्ण पूजा अर्चना के कार्यक्रम संपन्न होंगे

उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्री नारायणी धाम सेवा समिति चांपा के सदस्यों ने बताया कि 19 जनवरी से प्रारंभ होने वाले इस महोत्सव में राजसीज भव्य शोभायात्रा, ऐतिहासिक मेहंदी उत्सव, 2100 सवामणी का प्रसाद, 13000 निशानों का अर्पण, अलौकिक कलश उत्सव एवं 2100 छपन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा, साथ ही जनवरी 2022 में होने जा रहे इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नारायणी धाम सेवा समिति चांपा द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, साथ ही इस आयोजन में हजारों की संख्या में दादी भक्त विभिन्न राज्यों से जुटेंगे एवं चांपा शहर के हसदेव नदी के तट पर निर्मित इस भव्य रानी सती दादी जी के मंदिर की भव्यता को लेकर दूर-दूर तक इसकी चर्चा हो रही है, साथ ही इस मंदिर में भगवान शिव दरबार एवं हनुमान जी के भी मंदिर का निर्माण किया गया है, साथ ही इस मंदिर का निर्माण देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा वर्षों से यहां रह कर किया गया है

   

श्री नारायणी धाम सेवा समिति के सदस्य भी जनवरी में होने जा रहे इस मंदिर के प्राण- प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित हैं, इस आयोजन में श्री नारायणी धाम सेवा समिति चांपा ने सभी दादी भक्तों को सपरिवार 19 जनवरी से 26 जनवरी तक के समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

वही मंदिर समिति द्वारा आयोजित इन समस्त कार्यक्रमों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए–942442588,9329509625,9425253249,9425230413,9425230088,9525280400,9425538428,8815088888,7000949441 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *