तोतले बच्चों का निशुल्क शिविर- शक्ति की हटरी धर्मशाला में 3 से 5 फरवरी तक होगा तोतले बच्चों की आवाज मुफ्त में ठीक करवाने का निशुल्क शिविर, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति के संयोजकत्व में होगा कार्यक्रम

देश के प्रसिद्ध ट्यूटर सत्यनारायण मित्तल रायपुर देंगे अपनी सेवाएं

15 जनवरी को संपन्न परिषद की शक्ति शाखा की बैठक में हुआ निर्णय

शक्ति– अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की शक्ति शाखा के संयोजकत्व में अग्र बायोडाटा सेंटर समता कॉलोनी रायपुर के आयोजन में आगामी 03,04 एवं 5 फरवरी को तीन दिवसीय तोतले बच्चों की आवाज मुफ्त में ठीक करवाने का 21 वा निशुल्क शिविर आयोजित किया गया है, उपरोक्त शिविर में प्रशिक्षक के रूप में देश के प्रतिष्ठित प्रसिद्ध ट्यूटर(प्रशिक्षक) सत्यनारायण मित्तल अपनी सेवाएं देंगे

उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति शाखा के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल एवं महामंत्री अमरलाल अग्रवाल (कांटेक्टर) ने बताया कि 3,4 एवं 5 फरवरी को आयोजित शिविर के लिए संबंधित व्यक्ति प्रशिक्षक सत्यनारायण मित्तल के मोबाइल नंबर- 09826183171 पर संपर्क कर सीधे अपना बायोडाटा प्रेषित करें एवं यह शिविर हटरी धर्मशाला शक्ति की ऊपरी मंजिल में शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक होगा, तथा 2 फरवरी को प्रशिक्षक सत्यनारायण मित्तल का शक्ति आगमन होगा एवं इस शिविर में आने के इच्छुक तोतले बच्चों के संबंध में आवश्यक चर्चा 2 फरवरी की शाम भी इनके अभिभावक कर सकते हैं

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की शक्ति शाखा के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम को लेकर वृहद रूप से इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, एवं देश के बड़े शहरों में भी प्रशिक्षक सत्यनारायण मित्तल रायपुर के मार्गदर्शन में तोतले बच्चों की आवाज मुफ्त में ठीक करवाने के निशुल्क शिविर सफल हो चुके हैं, तथा विगत दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी व्रत रूप से ऐसा ही शिविर संपन्न हुआ था अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की शक्ति शाखा ने उपरोक्त शिविर से संबंधित अन्य जानकारी के लिए महामंत्री अमरलाल अग्रवाल सक्ति के मोबाइल नंबर-09301088859 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त करने की अपील की है, तथा अपने बायोडाटा सीधे प्रशिक्षक श्री मित्तल जी के मोबाइल नंबर पर प्रेषित करने की बात कही है

उपरोक्त आयोजन को लेकर अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद शक्ति शाखा की एक बैठक 15 जनवरी को शाखा के सदस्य सुरेश अग्रवाल (डीएम) के कार्यालय में संपन्न हुई ,जिसमें विस्तार पूर्वक शिविर के संबंध में चर्चा करते हुए सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गई एवं शिविर हेतु व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया, 15 जनवरी को संपन्न बैठक में प्रमुख रूप से रामअवतार अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल लाला, प्रकाश चंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल फूलचंद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *