सामाजिक सम्मेलन एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान- छत्तीसगढ़ कहरा समाज युवा संगठन द्वारा 29 जनवरी को होगा सामाजिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन जांजगीर-चांपा जिले के केरा के मंगल भवन में होगा कार्यक्रम

सक्ति– छत्तीसगढ़ कहरा समाज युवा संगठन द्वारा आगामी 29 जनवरी दिन- रविवार को सुबह 9:00 बजे से मंगल भवन चंडी माता मंदिर के पास केरा में एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कहरा समाज युवा संगठन के सदस्य मनोज कटकवार अड़भार ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीतराम कहरा पूर्व पार्षद, मन्नू जलतारे एवं सेवकराम आदित्य होंगे, साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रुप में रामनारायण आदित्य, डॉक्टर लाल कटकवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा, संतोष कुमार आदित्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर, प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा, देवव्रत आदित्य अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कहरा समाज प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे

साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ कहरा समाज युवा संगठन परसापाली के अध्यक्ष लखेश्वर कहरा करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ कहरा समाज महासभा उपस्थित रहेंगे, जिसमें रामलखन कटकवार उपाध्यक्ष अड़भार,गैंदलाल कटकवार महासचिव कोरबा, मुकेश कुमार राकेश कटगी सचिव, अशोक आदित्य महासचिव धनुराम कटकवार जांजगीर, रामाधार आदित्य भटगांव, मंगलू राम कहरा बिलाईगढ़, लक्ष्मण आदित्य खरौद, ठंडाराम आदित्य पौड़ीशंकर, महादेव कटकवार कोरबा, श्यामलाल कटकवार अड़भार, गुहाराम कहरा रतनपुर,चुन्नीलाल कहरा जांजगीर, नारायण राकेश बिलाईगढ़, दाताराम आदित्य कोरबा, रामनारायण आदित्य सरायपाली रहेंगे,सक्रिय सदस्य मनोज कटकवार ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में पांच वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा तथा परिचय सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगी परीक्षा, सामान्य ज्ञान परीक्षा एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान तथा पुरस्कार वितरण होगा एवं समाज के उल्लेखनीय कार्य एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के साथ ही 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में वर्ष 2022 के 80% से अधिक अंक लाने वाले समस्त विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा,मनोज कटकवार ने बताया कि छत्तीसगढ़ कहरा समाज युवा संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथियों में गणेश कटकवार, चंद्रकांत कटकवार, सुश्री भगत खैरा, कुमारी आरती कटकवार, नारायण आदित्य, आदित्य, अंतराम आदित्य,मिथिलेश आदित्य, खगेश आदित्य,रश्मि लता, राकेश केशव, नारायण आदित्य, नवनीत आदित्य, मुकेश कटकवार, शिवकुमार आदित्य, नारायण आदित्य तथा रामकृष्ण आदित्य प्रमुख रहेंगे

एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ कहरा समाज युवा संगठन परसापाली के अध्यक्ष लखेश्वर कहरा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राकेश, उपाध्यक्ष देव कुमार आदित्य, उपाध्यक्ष  जानकी आदित्य, उपाध्यक्ष माधुरी आदित्य, सचिव कमल चल तारे एवं कोषाध्यक्ष राखी लाल आदित्य ने समस्त समाज बंधुओं को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है, तथा केरा में होने वाले इस सम्मेलन के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *