अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हुआ हिरण वनविभाग कर रहा उपचार

बीजापुर – जिले से तक़रीबन 30 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग बीजापुर से आवापल्ली पर आज तड़के सुबह 4 बजे के आसपास आवापल्ली के गैस गोदाम के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से हिरण का बच्चा घायल होकर सड़क किनारे तड़प रहा था। तभी अपने वाहन से निजी कार्य से बीजापुर से बासागुडा जा रहे पायनियर के जिलाप्रतिनिधि बसंत मामाड़ीकर एवं शिक्षक संजय शाह की नजर उस पर पड़ी। सड़क किनारे बेज़ुबान जानवर हिरण घायल अवस्था में तड़प रहा था। वाहन रोककर देखने से पता चला की किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से पैर एवं कमर में गंभीर चोट लगी थी। इस दरमियान अपनी दरियादिली के साथ मानवता का परिचय देते हुए हिरण को लेकर वन विभाग कार्यालय पहुचे पर वह कोई वन कर्मी मौजुद नही थे । इस दरमियान हिरण के बच्चे को सुरक्षित हाथों में सौंपने के लिए आवापल्ली थाना प्रभारी एवं वन परिक्षेत्राधिकारी से फोन से संपर्क करने की कई कोशिश की गई पर सम्पर्क नही हो पाया। फिर किसी तरह से आवापल्ली के वनरक्षक रूपेश राव से सम्पर्क कर हिरण के बच्चे को सुपुर्द किया गया । वही सुबह तखरीबन 8 बजे इसकी जानकारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी कोटेश्वर चापडी को दिए सूचना पाते ही विलम्ब ना करते हुए वाहन की प्रबंधकर उचित उपचार के लिए जिलामुख्यालय लाये जहाँ पशुचिकित्सालय में ईलाज चल रहा है । वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने फोन पर बसंत मामडीकर एवं संजय शाह को हिरण के बच्चे को सुरक्षित वन विभाग को सौंपने के लिए धन्यवाद दिए ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *