खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने ली शक्ति के गल्ला किराना व्यापारियों की बैठक

सुरक्षात्मक दृष्टि से व्यापारियों को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप सामग्री विक्रय करने की कही बात

सक्ति-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर खाद्य सामग्रियों में हो रही मिलावट खोरी एवं अन्य घटनाओं को देखते हुए पूरी सतर्कता के साथ व्यापारियों को समय-समय पर आगाह किया जा रहा है,इसी श्रृंखला में विगत दिनों जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने भी जिले में बैठक लेकर खाद्य औषधि प्रशासन विभाग को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे, जिस पर विभाग द्वारा 6 अगस्त को शक्ति शहर की हटरी धर्मशाला में गल्ला किराना व्यापारी संघ के माध्यम से शहर सहित आसपास के क्षेत्र के व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई

बैठक के दौरान प्रमुख रुप से खाद्य औषधि प्रशासन विभाग जांजगीर चांपा के अधिकारी देवांगन जी, गल्ला किराना व्यापारी संघ शक्ति के अध्यक्ष सुनील बंसल, दिलीप आठवानी एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री शक्ति के अध्यक्ष विजय डालमिया बिज्जू प्रमुख रूप से मौजूद थे, इस दौरान अधिकारियों का परिचय गल्ला किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल ने कराते हुए बैठक के विषय पर प्रकाश डाला

साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए खाद्य औषधि प्रशासन विभाग जांजगीर चांपा जिले के अधिकारी  देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में समय-समय पर विभाग द्वारा खाद्य सामग्रियों में मिलावट एवं खाद्य तेलों इत्यादि में आ रही मिलावट खोरी की शिकायतों को देखते हुए तथा शासन द्वारा बनाए गए गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप दिशा निर्देशों का पालन कराने के उद्देश्य से व्यापारियों को बैठक लेकर जागरूक किया जाता है,तथा जांजगीर-चांपा जिले में भी आने वाले समय में प्रत्येक शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में भी ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी,साथ ही समय-समय पर किराना दुकानों की जांच भी की जाएगी, अतः दुकानों में किसी भी प्रकार का मिलावट खोरी का सामान ना बेचे, साथ ही खाद्य तेलों को भी खुला न रखें एवं दुकान में किसी भी प्रकार की खराब हो चुकी खाद्य सामग्रियों को या तो नष्ट कर दें या अलग से दुकान में एक अलमारी लगाकर उसमें अनुपयोगी एक्सपायरी सामग्री का लेबल चिपकाए ताकि यह पता चल सके कि यह सामग्री बिक्री योग्य नहीं है

एवं दुकानों में किसी भी प्रकार का गुणवत्ता एवं मानकों के विरुद्ध सामग्रियों का विक्रय ना करें तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा समय-समय पर की जाने वाली जांच में ऐसी कोई भी घटना पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी साथ ही श्री देवांगन ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विभाग द्वारा निरंतर व्यापारियों को आगाह भी किया जाता है,साथ ही जन जागरूकता के माध्यम से उन्हें अवगत भी कराया जाता है,किंतु इसके बावजूद यदि किसी व्यापारी द्वारा ऐसा कार्य किया जाता है तो उसे दंड का भी प्रावधान होगा, साथ ही इस दौरान गल्ला किराना व्यापारी संघ के सदस्यों को शासन द्वारा निर्धारित अन्य दिशा-निर्देशों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए इसका आवश्यक रूप से पालन करने का भी आग्रह किया गया, साथ ही सदस्यों ने भी इस दौरान अपने- अपने सुझाव दिए जिस पर खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी ने कहा कि आप आवश्यक रूप से दिशा- निर्देशों का पालन करें साथ ही बैठक के दौरान परिवहन संबंधी समस्या को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें विभाग के अधिकारी देवांगन ने बताया कि किराना व्यापारी जब अपना समान अन्य शहरों से मंगाते हैं तो उसमें परिवहन के दौरान भी तेल एवं खाने की वस्तुओं तथा अन्य खाद्य सामग्रियों को अलग-अलग वाहनों से मंगवाए एक साथ वाहन में न लाये, तथा परिवहन संबंधी भी खाद्य औषधि प्रशासन विभाग में दिशा-निर्देश है तथा इन दिशा -निर्देशों के संबंध में आप संबंधित परिवहनकर्ता को भी अवगत कराएं जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटियां ना हो इस दौरान दुकानों में खुला तेल बिक्री किए जाने के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए

गल्ला किराना व्यापारी संघ शक्ति द्वारा 6 अगस्त को हटरी धर्मशाला में आयोजित बैठक के दौरान प्रमुख रुप से संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल, चेंबर इकाई के अध्यक्ष विजय डालमिया बिज्जू, दिलीप आडवाणी, नटवर अग्रवाल, अनिल गोयल, मुकेश गोयल, गजेंद्र गज्जू डालमिया ,हरिराम रोचलानी, रोचलानी जी, राजू डालमिया, संजय कथूरिया, आनंद अग्रवाल, सूरज मित्तल, मनीष कथूरिया सहित काफी संख्या में गल्ला किराना व्यापारी संघ के सदस्य एवं गणमान्य व्यापारी गण उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *