विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के पहले फलेक्सी की चोरी

जैजैपुर, नगर पंचायत जैजैपुर में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022 को होना था जहां पर आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा अनेक जगहों पर विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में फलेक्सी लगाया गया था। जिसकी मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उर्मिला सिंह मार्को रही लेकिन देखने वाली बात यह है, कि फलेकसी लगने के कुछ घंटों के बाद में किसी असामाजिक तत्व ने फलेक्सी को चोरी कर लिया। आदिवासी लोगों को नागवार नहीं गुजरा जिनकी एफ आई आर दर्ज अब आरक्षित केंद्र जैजैपुर में करने की तैयारी में हैं। वहीं पर आज से लगभग आठ नौ वर्ष पहले प्रेस क्लब जैजैपुर का एक फ्लेक्सी भी इसी तरह से चोरी हुई जिसकी आज तक पुलिस विभाग उस व्यक्ति को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई वहीं पर आज यहां पर होडिंग में अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा फलेक्सी लगाया जाता है लेकिन लगने के बाद उसे कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा फलेक्सी को ही चोरी कर लिया जाता है। इसी तारतम्य में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022 को होने वाला था लेकिन लगने के कुछ घंटे के बाद ही फलेक्सी की चोरी हो गई जहां पर रात को पुलिस गश्त करती है लेकिन वह गस्त कैसे करती है इसका तो भगवान ही मालिक है। कुछ दिन पहले हमारे क्षेत्रीय विधायक के घर में भी गहने जेवरात एवं सोने चांदी की चोरी हुई लेकिन आज तक पुलिस उस चोर को पकड़ने में नाकामयाब रही यदि यह फलेक्सी के द्वारा ही चोर को पकड़ा जाता है तो अनेकों राज् चोरी के खुलने की संभावना बन सकती है। इसलिए पुलिस विभाग में अब रक्षा करने की भावना दिखाएं नहीं दे रही है। यदि पुलिस विभाग सतर्क रहती तो हमेशा यहां के होडिंग से फलेक्सी की चोरी नहीं हो पाता लेकिन पुलिस विभाग की सिथिलता कहा जाए जिनकी वजह से अब चोरी की वारदात जैजैपुर नगर पंचायत में बढ़ती हुई जा रही है इससे अनेकों सवाल निशान पुलिस विभाग पर आम जनता लगा रही है चोर चुस्त पुलिस सुस्त दिखाई दे रही है। अब आदिवासी भाई एफ आई आर दर्ज कर अब आगे क्या कार्यवाही करते हैं यह तो समय ही बताएगा। अभी आदिवासी भाई अपने विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी में लगे हुए हैं ताकि कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो सके।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *