धमतरी। आग लगने की एक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एक स्कूल में आग लगी है। मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के एक निजी स्कूल में भीषण आग लग गई। स्कूल बिल्डिंग में आग लगने से कमरे में रखे पुराने फर्नीचर जलकर ख़ाक हो गए हैं। आग लगने की सुचना मिलने के बाद प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। फ़िलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा हैं। वहीं जांच की जा रहे है कि आग क्यों लगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से आगजनी की कई बड़ी घटनाएं सामने आई है। इन घटनाओं में बहुत ज्यादा नुकसान भी हुआ है। भीषण गर्मी के चलते कई जगहों पर आग लग चुकी है। प्रशासन की तरफ से आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी आगजनी की घटना कम नहीं हो रही है।