बिलासपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु गाड़ी संख्या 12442/12441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा स्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यह सुविधा गाड़ी संख्या 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 03 दिसंबर 2024 से तथा गाड़ी संख्या 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में दिनांक 05 दिसंबर 2024 से उपलब्ध रहेगी | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |