परसदा खुर्द में 07 नवम्बर को सम्पन्न हुआ भारत स्काउट गाइड का जिला स्तरीय स्थापना दिवस समारोह, वृक्षारोपण एवम सर्व धर्म प्रार्थना सभा

जिले के कलेक्टर,एसपी रहे मौजूद

सक्ति-07 नवंबर को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस पर सक्ती जिला स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा सक्ती जिलाधीश नुपुर राशि पन्ना तथा जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे के मुख्य आतिथ्य में शासकीय हाईस्कूल परसदा खुर्द सक्ति में सम्पन्न हुआ,उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों ने बच्चो के द्वारा निर्मित पायनियरिंग प्रोजेक्ट मॉडल ,पेंटिंग,हस्तकला तथा सांस्कृतिक प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की , स्काउट गाइड बच्चो के द्वारा प्राथमिक सहायता पर आधारित विभिन्न गतिविधियों को अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया,साथ ही विद्यालय प्रांगण में कलेक्टर  पन्ना एवम,एसपी अहिरे तथा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के दीपक गुप्ता अमरलाल अग्रवाल ,सुरेश कृपलानी, अशोक गर्ग, रामनरेश यादव,प्रकाश अग्रवाल द्वारा वृक्षारोपण किया गया।कलेक्टर पन्ना द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुआ बच्चो को देश प्रेम में अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता की बात कही , एसपी अहिरे के द्वारा अपने स्कूली जीवन में स्काउट रहने की बात करके बच्चो को उत्साहित कर दिया।

 

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन वा स्मृति चिन्ह भेंट जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति बी एल खरे द्वारा किया गया। जिला स्तरीय सर्व धर्म प्रार्थना सभा में प्रार्थना का वाचन हाईस्कूल परसदा खुर्द की प्रभारी प्राचार्या तथा जिला संगठन आयुक्त गाइड कमला दपी गवेल द्वारा किया गया,सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज के मार्गदर्शन से संपन्न हुआ। ग्राम परसदा खुर्द की सरपंच अनिता साहू , अधिवक्ता अनिल साहू ,शाला विकास समिति अध्यक्ष,सत्यप्रकाश महंत का कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग मिला। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय से उपस्थित 156 स्काउट्स ,गाइड्स ,रोवर रेंजर ने सहभागिता निभाई।कार्यक्रम के सफल संचालन में हाईस्कूल के राजेंद्र बेहरा ,दुलारसाय कुर्रे, रूपसिंह राठिया, सविता चौधरी,विनीता राठौर ,मंजू चौहान ,सुकदेव,रामेश्वर,राजेश्वर एवम् समस्त स्टाफगण वा जिला संघ से जिला सचिव रामनारायण सायतोड़ा,अंजेश कौशिक ,सुरेंद्र सिदार ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गीता सायतोड़ा, जिला सहसचिव लक्ष्मी महंत,मीरा देवांगन,निखत करीम,जयंती खम्मारी, निशा यादव अन्य स्काउटर गाईडर शिक्षक गण उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मंच संचालन लक्ष्मीनारायण क्षत्री द्वारा किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *