सक्ती शहर के अखराभाटा में 30 अक्टूबर से प्रारंभ कार्तिक पुराण महोत्सव का आज 8 नवंबर को होगा समापन

सुप्रसिद्ध पंडित भोलाशंकर तिवारी के सानिध्य में हो रहा कार्तिक पुराण महोत्सव, देवउठनी एकादशी पर निकली थी भव्य बरात एवं शोभायात्रा

आयोजन समिति के सदस्य उमेश देवांगन ने कहा-कार्तिक पुराण महोत्सव से पूरे मोहल्ले में है धार्मिक वातावरण

सक्ती-शक्ति शहर के अखराभाटा में धर्म प्रेमियों द्वारा 30 अक्टूबर से श्री कार्तिक पुराण महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा इस आयोजन का 8 नवंबर को समापन होगा,इस कार्यक्रम में जहां 4 नवंबर को देवउठनी एकादशी के पर्व पर तुलसी विवाह एवं शोभायात्रा भी निकाली गई तो वहीं इस आयोजन में अखराभाटा के मोहल्ले वासी सहित पूरे शहर एवं आसपास के क्षेत्र के लोग प्रतिदिन काफी संख्या में व्यासपीठ पर विराजमान पंडित भोलाशंकर तिवारी के मुखारविंद से कार्तिक पुराण सुनने के लिए पहुंच रहे हैं और इस आयोजन को सफल बनाने में वार्ड क्रमांक- 10 अखराभाटा के सभी नवयुवक एवं वरिष्ठ जन जुटे हुए हैं, तथा कार्तिक पुराण महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है तथा अखराभाटा में भी इस आयोजन को लेकर प्रत्येक नागरिक इसमें सहयोग कर रहा है

 

वही इस संबंध में वार्ड क्रमांक- 10 अखराभाटा के आयोजन समिति के सदस्य, युवा देवांगन समाज के सक्रिय कार्यकर्ता, समाजसेवी उमेश देवांगन ने बताया कि कार्तिक पुराण महोत्सव को लेकर इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया था, तथा सभी मोहल्ले वासियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर अपने सहभागीता की है, साथ ही इस आयोजन से पूरे मोहल्ले में एक धार्मिक वातावरण बना हुआ है, तथा कार्तिक पूर्णिमा का एक विशेष महत्व होता है एवं 8 नवंबर को इस कार्तिक पुराण महोत्सव का समापन धूमधाम एवं भव्यता के साथ होगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *